हरियाणा सरकार ने हाल में हिसार के बाद रेलवे ट्रैक पर भीषण
दुर्घटना से सबक लेते हुए राज्य में सभी मानव रहित रेलवे क्रॉसिंग बंद करने का
फैसला लिया है। इसके लिए ओवरब्रिज बनाए जाएंगे या फिर इनपर कर्मचारियों को तैनात
किया जाएगा। राज्य ने हाल में उत्तर रेलवे, उत्तर पश्चिम रेलवे और उत्तर केंद्रीय रेलवे से
कॉन्टैक्ट किया है। हरियाणा की तरफ से भेजी गई कार्ययोजना में बताया गया है कि
राज्य में उत्तर रेलवे के 119 मानव रहित लेवल क्रॉसिंग पड़ते हैं, जिनमें से 89 को सीमित ऊंचाई
के उपमार्गों को बनाकर, तीन को विलय द्वारा और 2 मानव रहित लेवल
क्रॉसिंग को कम ट्रेन वीइकल यूनिट्स (टीवीयू) के कारण बंद करके खत्म किया जा सकता
है। इसके अलावा 25 मानव रहित लेवल क्रॉसिंग पर कर्मचारी नियुक्त करने और सीमित
ऊंचाई के ओवरब्रिज बनाने की योजना है।
Tuesday, February 3, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment