Friday, February 13, 2015

ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10

बेंगलुरु के पास हुए ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है. इस दुर्घटना में 17 लोग घायल हुए हैं. इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने जांच के आदेश दे दिए हैं. यह दुर्घटना सुबह साढ़े सात बजे के आसपास हुई.
बैंगलोर-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह सवा छह बजे बेंगलुरु स्टेशन से निकली और करीब सात बजकर 35 मिनट पर अनेकल रोड और होसुर के बीच दुर्घटनाग्रस्त हो गई. यह हादसा तब हुआ जब ट्रेन रेलवे ट्रैक पर गिरे बोल्डर से टकरा गई.

प्रधानमंत्री ने बैंगलोर-एर्नाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस दुर्घटना में मारे गए लोगों के लिए शोक जताया है.

No comments: