Monday, February 23, 2015

31 मंडलों में नए मंडल रेल प्रबंधकों की पोस्टिंग

रेलवे बोर्ड ने बुधवार शाम उत्तर रेलवे सहित 31 मंडलों में नए मंडल रेल प्रबंधकों की पोस्टिंग कर दी। रेलवे बोर्ड के मुताबिक लखनऊ मंडल के डीआरएम जगदीप राय की जगह ए के लाहोती लेंगे। आईआरएसई कैडर के अधिकारी लाहोती अभी रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (ट्रैक मशीन) पद पर तैनात हैं। इनके अलावा झांसी मंडल की जिम्मेदारी एसके अग्रवाल को व वाराणसी मंडल की कुर्सी सतीश के कश्यप को मिली है।

No comments: