Wednesday, February 11, 2015

संदिग्ध हालत में एक युवक का शव लटका मिला

ऊंचाहार एक्सप्रेस के महिला कोच के बाथरूम में संदिग्ध हालत में एक युवक का शव लटका मिला। इस युवक के पास मिले पहचान-पत्र के अनुसार वह बिहार के पूर्वी चंपारण का रहने वाला था। रेलवे पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का।
जीआरपी प्रवक्ता ने बताया कि ऊंचाहार एक्सप्रेस सोमवार देर रात कानपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर आई। महिला कोच में जब एक महिला बाथरूम जाने लगी तो उसने दरवाजा अंदर से बंद पाया। काफी देर तक खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो महिला ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी।

पुलिसकर्मियों ने दरवाजा खोलने की काफी कोशिश की लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो रेलवे के इंजीनियरों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। दरवाजा तोड़ने के बाद पुलिस ने पाया कि अंदर एक युवक का शव गमछे के सहारे लटक रहा है ।
शव की जांच के दौरान मिले पहचान पत्र पर उसका नाम श्याम लाल और पता पूर्वी चंपारण बिहार दर्ज था। मृतक की उम्र तकरीबन तीस साल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेज उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। रेलवे पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस युवक की हत्या कर शव लटकाया गया है या इसने आत्महत्या की है

No comments: