शीला बाइपास चौक के पास रेलवे फाटक के गेटमैन की मंगलवार रात को हुई हत्या
के बाद गुस्साए कर्मचारियों ने बुधवार को पानीपत-रोहतक रेलवे ट्रेक और सोनीपत रोड
को करीब दो घंटे तक जाम किए रखा। गेटमैन की अज्ञात लोगों ने रॉड से पीट-पीटकर
हत्या कर दी थी। इस वारदात से गुस्साए रेलवे कर्मचारियों ने बुधवार सुबह करीब साढ़े
सात बजे फाटक बंद कर सोनीपत रोड पर जाम लगा दिया। कर्मचारियों का आरोप था कि उनसे 8 घंटे की जगह 12 घंटे काम लिया जाता है
और बार-बार मांग के बावजूद फाटकों पर पुलिस की ड्यूटी नहीं लगाई जाती है। मंगलवार
रात करीब 2.30 बजे रोहतक से पानीपत जाने वाली ट्रेन गरीब रथ को इस फाटक पर सिग्नल नहीं
मिला तो ड्राइवर ने ट्रेन रोककर रेलवे प्रशासन व पुलिस को जानकारी दी। ड्राइवर और
गैंगमेन ने फाटक पर बने केबिन में जाकर देखा तो गेटमैन कृष्ण मृत पड़ा था।
Thursday, January 8, 2015
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment