Thursday, June 26, 2014

मुंबई में सीजन टिकटों की बिक्री बढ़ गई

रेल किराया वृद्धि की घोषणा के बाद मुंबई में सीजन टिकटों की बिक्री बढ़ गई। यात्री वार्षिक और अर्द्धवार्षिक टिकट बुक कर ज्यादा से ज्यादा पैसे बचाने में जुट गए। हालांकि सीजन टिकट में की जाने वाली दोगुना से ज्यादा वृद्धि के फैसले को मंगलवार को रेल मंत्रालय ने वापस ले लिया, अब यात्रियों को सीजन टिकट पर 14.2 फीसदी ज्यादा चुकाना होगा। बहरहाल 21 जून से 24 जून तक वेस्टर्न रेलवे ने 40 करोड़ तो सेंट्रल रेलवे ने 29 करोड़ रुपये के सीजन टिकट बेचे। वेस्टर्न रेलवे ने इन चार दिनों में कुल 3,24,686 पास बेचे, तो सेंट्रल रेलवे ने इतने ही दिनों में 3,38,276 सीजन टिकट बेचे।
दोनों जोनल रेलवे पर रोजाना औसतन 50 वार्षिक टिकटों की बिक्री होती थी, लेकिन पिछले चार दिनों में कुल 95,192 लोगों ने एक साल का सीजन टिकट निकाला। वेस्टर्न रेलवे पर 60,374 लोगों ने साल भर का इंतजाम किया, इसमें से भी 16,591 लोगों ने फर्स्ट क्लास का सालभर का पास निकाला।

No comments: