Wednesday, June 11, 2014

ट्रेन रोकने की भी रणनीति बनाई

विजय पंडित मर्डर मामले में बीजेपी लगातार गंभीर रुख अपनाए हुए हैं। पार्टी ने हत्या के विरोध और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दादरी में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने के लिए बाकायदा टीमें गठित कर दी हैं। हर रोज अलग टीम व्यापारियों के साथ धरने पर बैठेगी। पार्टी के पदाधिकारियों ने बाकायदा मीटिंग कर रणनीति बनाई है। इसके अलावा ट्रेन रोकने की भी रणनीति बनाई जा रही है।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ठाकुर हरीश सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा कैंप कार्यालय में मीटिंग कर उन्होंने इस बाबत रणनीति तैयार की है। मंगलवार को राजा रावल, अश्विनी शर्मा और कपिल गुर्जर के साथ बीजेपी के ग्रेटर नोएडा व कासना मंडल के साथ युवा मोर्चा, पंचायत राज प्रकोष्ठ व समाज कल्याण प्रकोष्ठ ने दादरी में धरना दिया।
बुधवार को जिला उपाध्यक्ष चरनजीत नागर, अनिल पंडित और गणपत सूबेदार के साथ बिसरख मंडल, जेवर नगर मंडल, किसान मोर्चा, श्रम प्रकोष्ठ और गौ-वंश प्रकोष्ठ धरना देंगे। गुरुवार को जिला मंत्री हरीश शिशोदिया, बिजेंद्र चौधरी व सुशील शर्मा के साथ दादरी देहात मंडल, रबुपुरा देहात मंडल, अनुसूचित मोर्चा, विधि और सूचना प्रकोष्ठ के पदाधिकारी धरने में शामिल होंगे। शुक्रवार को सीनियर नेता सुधा पुंडीर, नीरज शर्मा व योगेंद्र भाटी के साथ जारचा मंडल, जेवर मंडल, महिला मोर्चा, सहकारिता प्रकोष्ठ और मानवाधिकार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता धरना देंगे। शनिवार को जिला मंत्री आरती शर्मा, संतराम जाटव, विजय भाटी आदि के साथ जहांगीरपुर व बिलासपुर नगर, सामाजिक न्याय मोर्चा और व्यापार प्रकोष्ठ के नेता दादरी के धरना स्थल पर मौजूद रहेंगे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि हत्याकांड का खुलासा कर दोषियों की गिरफ्तारी होने तक उनका धरना लगातार चलता रहेगा। अगर पुलिस हत्या करने वालों को गिरफ्तार न कर सकी तो आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
उधर, बीजेपी नेता अतुल शर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी तक वह चुप नहीं बैठेंगे। आंदोलन को तेज किया जाएगा। रेल रोकने की भी रणनीति बनाई जा रही है। अगर पुलिस कार्रवाई में फेल होती है तो रेल रोकी जाएंगी।

No comments: