Wednesday, April 9, 2014

मुंबई से दिल्ली के बीच प्रीमियम ट्रेन

यात्रियों द्वारा प्रीमियम ट्रेनों को मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने एलटीटी से वाराणसी और गोरखपुर के लिए इस तरह की ट्रेनों की 26 सर्विस चलाने का फैसला किया है।
इनमें से ट्रेन क्रमांक 02067 बनारस के लिए हर शुक्रवार (18 अप्रैल से 30 मई तक) सुबह 7:50 बजे निकलेगी और बनारस अगले दिन सुबह 7:45 को पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 02015 गोरखपुर के लिए हर रविवार (20 अप्रैल से 25 मई तक) सुबह रात 23:40 बजे निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 04:25 बजे पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग ट्रेन छूटने के 10-15 दिन पहले इंटरनेट के माध्यम होगी। आईआरसीटीसी पर पर्सनल आईडी बनाकर इन ट्रेनों की बुकिंग की जा सकती है।

वेस्टर्न रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई से दिल्ली के बीच प्रीमियम ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ट्रेन सं. 22913 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली त्रि-साप्ताहिक प्रीमियम विशेष ट्रेन 11 अप्रैल, 2014 से 27 अप्रैल, 2014 तक मुंबई सेंट्रल से शुक्रवार, रविवार तथा बुधवार को 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। इसी प्रकार, वापसी में ट्रेन सं. 22914 नई दिल्ली-मुंबई सेंट्रल त्रि-साप्ताहिक प्रीमियम विशेष ट्रेन 12 अप्रैल, 2014 से 1 मई, 2014 नई दिल्ली से शनिवार, सोमवार तथा गुरुवार को 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.55 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी।
यात्रा के दौरान यह ट्रेन किसी भी स्टेशनों पर नहीं ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी II टियर, एसी III टियर तथा रसोईयान के डिब्बे होंगे। इस ट्रेन के लिए प्रतीक्षा सूची का कोई भी टिकट जारी नहीं किया जाएगा। विशेष परिस्थितियों को छोड़कर किराए के रिफंड का कोई प्रावधान नहीं है। विशेष परिस्थितियों में जब पूरी ट्रेन किन्हीं अपरिहार्य कारणों से निरस्त होती है, तो ही रिफंड का प्रावधान होगा।
इस ट्रेन के लिए सभी यात्रियों का वयस्कों हेतु निर्धारित किराया लिया जाएगा, भले ही उनकी उम्र कुछ भी हो। इस ट्रेन के लिए किराए में किसी भी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। इसकी बुकिंग केवल इंटरनेट के पोर्टल से ही की जा सकेगी। मुंबई सेंट्रल से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 22913 की बुकिंग 6 अप्रैल, 2014 से इंटरनेट पर उपलबध होगी। मांग की तीव्रता में बढ़ोतरी होने पर उसके अनुसार किराये में वृद्धि हो सकती है।

No comments: