यात्रियों द्वारा
प्रीमियम ट्रेनों को मिल रहे अच्छे रेस्पॉन्स को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने
एलटीटी से वाराणसी और गोरखपुर के लिए इस तरह की ट्रेनों की 26 सर्विस चलाने का फैसला किया है।
इनमें से ट्रेन क्रमांक 02067 बनारस के लिए हर शुक्रवार (18 अप्रैल से 30 मई तक) सुबह 7:50 बजे निकलेगी और बनारस अगले दिन सुबह 7:45 को पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 02015 गोरखपुर के लिए हर रविवार (20 अप्रैल से 25 मई तक) सुबह रात 23:40 बजे निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 04:25 बजे पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग ट्रेन छूटने के 10-15 दिन पहले इंटरनेट के माध्यम होगी। आईआरसीटीसी पर पर्सनल आईडी बनाकर इन ट्रेनों की बुकिंग की जा सकती है।
इनमें से ट्रेन क्रमांक 02067 बनारस के लिए हर शुक्रवार (18 अप्रैल से 30 मई तक) सुबह 7:50 बजे निकलेगी और बनारस अगले दिन सुबह 7:45 को पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन क्रमांक 02015 गोरखपुर के लिए हर रविवार (20 अप्रैल से 25 मई तक) सुबह रात 23:40 बजे निकलेगी और तीसरे दिन सुबह 04:25 बजे पहुंचेगी।
इन दोनों ट्रेनों की बुकिंग ट्रेन छूटने के 10-15 दिन पहले इंटरनेट के माध्यम होगी। आईआरसीटीसी पर पर्सनल आईडी बनाकर इन ट्रेनों की बुकिंग की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment