Friday, April 4, 2014

दादर स्टेशन पर लोकल ट्रेन में से अचानक धुंआ

गुरुवार शाम सेंट्रल रेलवे के दादर स्टेशन पर लोकल ट्रेन में से अचानक धुंआ उठने के बाद यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कर्जत से सीएसटी आ रही तेज लोकल जैसे ही दादर स्टेशन पहुंची कुछ ही देर में ट्रेन के अंतिम से दूसरे कोच (कल्याण की तरफ) में जोरदार धूंआ उठने लगा। सेंट्रल रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना शाम 17:28 को हुई और 17:30 को यात्रियों को ट्रेन से उतार लिया गया। घटना के तकरीबन दस मिनट बाद फायर ब्रिगेड दादर स्टेशन पहुंच गई थी, और प्लैटफॉर्म नंबर 6 पर होने के कारण आसानी से प्रभावित लोकल तक पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरु कर दिया।
राहत कार्य के दौरान प्रभावित ट्रैक पर ओवरहैड वायर की करंट सप्लाई बंद करनी पड़ी। सेंट्रल रेलवे के अनुसार फास्ट अप लोकल पर 17:32 को करंट सप्लाई बंद कर दी गई जिसे 18:18 बजे फिर से शुरु किया गया। इस दौरान दादर स्टेशन का प्लैटफॉर्म नंबर 6 लोगों के लिए बंद कर दिया गया। दादर स्टेशन से निकलने वाली फास्ट (डाउन) लोकल ट्रेनों को प्लैटफॉर्म नंबर 3 से चलाया गया। जिस रैक से धुंआ निकला वो सेंट्रल रेलवे का भेल का पुराना रैक था।

No comments: