यूपी से मुंबई आ रही हॉलिडे स्पेशल ट्रेन में नौ साल की एक बच्ची से बलात्कार की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार , घटना 10 जून की रात की है। कुर्ला जीआरपी पुलिस ने आरोपी एजाज अहमद शराफत अली को गिरफ्तार कर मनमाड रेलवे पुलिस को सौंप दिया है। पीडि़त लड़की अपने परिवार के साथ मुंबई के वडाला में रहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पीडि़त लड़की यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली है। 10 जून को हॉलिडे स्पेशल ( गोरखपुर - मुंबई एक्सप्रेस ) में लड़की अपने पिता मनोज मिश्रा (35) और मां प्रेमलता मिश्रा के साथ एस -1 कोच में मुंबई आने के लिए सवार हुई। मिश्रा परिवार का 41 से 43 नंबर सीट तक आरक्षण था। उसी डिब्बे में आरोपी एजाज अहमद शराफत अली (22) भी ट्रेन में चढ़ा। एजाज के पास चालू टिकट था , इस वजह से उसने मिश्रा से बैठने की जगह देने की गुजारिश की। मानवता के नाते मिश्रा ने अली को बैठने की इजाजत दे दी। इस बीच , ट्रेन रात के समय जब मनमाड के करीब पहुंची। तब सभी लोग सोए हुए थे। ऐसे में मौका पाकर अली ने ऊपर की सीट पर सोई लड़की से रेप कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ , जब बच्ची रोने लगी। जब लड़की के पिता ने उससे रोने की वजह पूछी , तो उसने रेप के बारे में बताया। इस घटना से गुस्साए ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने आरोपी की पिटाई कर दी और उसे कुर्ला जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस के अधिकारी एस . एस . ढुमाल ने बताया कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर , सोमवार को मनमाड पुलिस के हवाले कर दिया गया।
Thursday, June 16, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment