डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की आधारशिला रखी गई, जो 2 हज़ार 83 करोड़ रुपये का लागत वाला प्रॉजेक्ट है। इस मौके पर सोनिया गांधी ने शिलान्यास स्थल पर पहुंच कर रेल परियोजना की आधारशिला रखी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जेनरल मैनेजर आर.सी. अग्रवाल ने डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की जानकारी दी और कहा कि काम तय समय पर पूरा हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार दो हजार 83 करोड़ रूपये की लागत वाली डूंगरपुर बांसवाडा रतलाम रेल परियोजना में राजस्थान सरकार ने बारह सौ करोड़ रूपये का अंशदान किया है। उन्होंने बताया कि करीब 176.47 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के साथ राजस्थान के बांसवाडा व डूंगरपुर जिले शामिल हैं। इस परियोजना में प्रति किलोमीटर 11.80 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। परियोजना को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल परियोजना का करीब 126 किलोमीटर रेल मार्ग राजस्थान में और 50 किलोमीटर मध्य प्रदेश में होगा। इसमें कुल 19 स्टेशन होंगे।
Friday, June 3, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment