गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और हिंडन पुल के बीच सादिक पुलिया के पास मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान रेलवे टै्रक क्रैक मिला। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई और इस पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। इस वजह से करीब आधे घंटे तक टै्रक बाधित रहा। इससे आधा दर्जन से ज्यादा टे्रनें लेट चलीं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गैंगमैन ने नियमित चेकिंग के दौरान सुबह करीब 7:15 बजे सादिक की पुलिया के पास रेलवे टै्रक क्रैक पाया। तुरंत इसकी सूचना रेल अधिकारियांे को दी गई। ट्रैक ठीक करने में करीब आधा घंटे का समय लगा। जिससे गाजियाबाद-साहिबाबाद थर्ड मेन लाइन बाधित रही। इस बीच किसी भी टे्रन को पास नहीं किया गया। टै्रक बाधित होने की वजह से गाजियाबाद ईएमयू, महिला स्पेशल, डीडीएन, ईएमयू दिल्ली, मेरठ शटल, अलीगढ़-दिल्ली शटल टे्रनें आधे से एक घंटे तक देरी से चली। ट्रेनें लेट होने से गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे। एक्सप्रेस व शताब्दी ट्रेनों को पहले पास किया गया। बाद में ईएमयू व पैसेंजर टे्रनें का संचालन सही हो पाया।
Wednesday, June 8, 2011
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment