Wednesday, June 29, 2011

हर सेक्शन में दो स्पेशल टीम पेट्रोलिंग और इंस्पेक्शन करेंगी।

यह रूट लोकल ट्रेनों के साथ एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसे देखते हुए यह फैसला किया गया है कि इस रूट पर पड़ने वाले हर सेक्शन में दो स्पेशल टीम पेट्रोलिंग और इंस्पेक्शन करेंगी। फरीदाबाद सेक्शन के लिए नई टावर वैगन भेजी गई है, ताकि कर्मचारियों को कार्य करने में सुविधा रहे। ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रसिटी) में खराबी के कारण रेल परिचालन प्रभावित न हो, इसके लिए रेलवे ने खास तैयारी की है। इसके तहत फरीदाबाद सेक्शन में दो स्पेशल टीमें बनाई गई हैं जो लगातार ओएचई तारों की जांच करेंगी और कोई भी तकनीकी खराबी होने पर उसे ठीक कराएंगी। बरसात में ओएचई तारों में फॉल्ट का खतरा बना रहता है। इसके कारण रेलवे परिचालन पर असर पड़ता है। जिसका खमियाजा यात्रियों को झेलना पड़ता है। इंस्पेक्शन के दौरान किसी भी तरह की समस्या न आए, इसके लिए संबंधित विभाग ने नई टावर वैगन मंगाई है। यह वैगन मौजूदा टावर वैगन की तुलना में बेहतर और सुविधाजनक है। इसकी विशेष बात यह है कि इसकी स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घ्ंाटा है, जिससे इंस्पेक्शन में आसानी होगी, जबकि मौजूदा टावर वैगन की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा है। जहां वर्तमान टावर वैगन मैन्युअली ऑपरेट होती है, वहीं इसे ऑटोमेशन तरीके से भी ऑपरेट किया जा सकता है। टीआरडी (ट्रेगशन डिस्ट्रीब्यूशन) विभाग ने फरीदाबाद सेक्शन में ओएचई तारों के मेंटिनंेस के लिए दो टीमें बनाई हैं। इनमें से एक टीम दिन में पेट्रोलिंग करेगी और एक रात को। बरसात में इन तारों में फॉल्ट आ जाते हैं, जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानी होती है। बता दें कि मई में हुई बरसात में भी विभाग को काफी नुकसान हुआ था। बल्लभगढ़ के पास क्रॉसओवर तार टूटने से 7 घंटे तक डाउन लाइन पर रेल यातायात बाधित रहा था। इसे देखते हुए पहले से तैयारी कर ली गई है। उक्त दोनों टीमें लगातार पेट्रोलिंग करेंगी।

Monday, June 20, 2011

रेलवे की लापरवाही

पिछले 24 घंटे में रेलवे की लापरवाही ने 6 लोगों की जान ले ली और नई दिल्ली के तिलक ब्रिज पर एक बड़ा हादसा टल गया। सोमवार सुबह हाथरस में रांची से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस का ब्रेक शू निकल गया। इसकी चपेट में प्लेटफॉर्म पर खड़े तीन लोग आ गए। एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक है। वहीं, ऐसा ही एक हादसा रविवार को अलीगढ़ में भी हुआ। अलीगढ़ में ट्रेन का हैंडब्रेक वील निकल कर प्लेटफॉर्म पर आ गिरने से 5 लोगों की जान चली गई। अलीगढ़ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-2 पर दिल्ली से कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी ने पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में खड़े यात्रियों को अपनी चपेट में ले लिया। मालगाड़ी से निकला हैंडब्रेक वील प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों को अपने साथ घसीटते हुए ले गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। इनके अलावा 20 लोग घायल हो गए। 7 लोगों की हालत गंभीर है। हादसे की खबर मिलते ही कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह, डीआइजी बीपी त्रिपाठी, डीएम अनिल कुमार मौके पर पहुंच गए। हादसा उस समय हुआ जब रविवार शाम करीब पांच बजे प्लेटफॉर्म-2 पर सैकड़ों यात्री दिल्ली की तरफ से आने वाली टीएडी पैसेंजर ट्रेन के इंतजार में थे। पांच बजकर छह मिनट पर दिल्ली की तरफ से ट्रेन आती दिखाई दी तो मुसाफिर खड़े हो गए। उन्होंने देखा कि ये पैसेंजर ट्रेन नहीं, मालगाड़ी है तो वह पीछे हटने लगे। मगर, तब तक धड़धड़ाती मालगाड़ी से निकला हैंडब्रेक वील यात्रियों को घसीटते हुए ले गया। 4 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल 7 लोगों को जेएन मेडिकल कॉलेज भेजा गया। हादसे के बाद मालगाड़ी को दाऊद खां स्टेशन पर चेक किया गया। फिर पोरा स्टेशन पर रोक लिया गया। मरने वालों में हबीब खां (25) निवासी हनुमान गली, हाथरस जंक्शन, उदयपाल सिंह (50) निवासी पाली रजापुर व थानसिंह (60) निवासी सुनामई जवां, महीपाल सिंह (45) एवं कालीचरन (50) निवासीगण दरियापुर, हाथरस हैं। घायलों में रतनलाल निवासी परौरा बरला, प्रमोद कुमार निवासी भोपतपुर क्वार्सी, गुलाब सिंह निवासी सुहावली अकराबाद, गंभीर शर्मा, भूरा निवासी पाली रजापुर हैं। उधर, अयूब को गंभीर हालत में वरुण हॉस्पिटल में ऐडमिट कराया है। अयूब फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं और उनकी हालत बेहद गंभीर है। अलीगढ़ में मरने वालों के परिवार को 2-2 लाख रुपये का मुआवजा दिए जाने की घोषणा की गई है। नई दिल्ली के तिलक ब्रिज के पास यहां एक ही ट्रैक पर राजधानी एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस आमने-सामने आ गईं। फासला सिर्फ दो सौ से ढाई सौ मीटर ही रह गया था। रविवार दोपहर गुवाहाटी से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस कांटा फेल होने की वजह से तिलक ब्रिज स्टेशन से पहले 80 नंबर पॉइंट पर खड़ी थी। वहां तैनात रेलवे कर्मचारी के अनुसार, क्लोजर की मदद से ट्रेन को बदले ट्रैक पर लाकर अभी रवाना ही किया गया था कि सामने से काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस भी उसी ट्रैक पर आ गई। दोनों ट्रेनों को एक ही ट्रैक पर दौड़ता देख एक कर्मचारी ने ट्रैक के बीच में लाल झंडी गाड़कर चालकों को ट्रेन रोकने का इशारा किया। मात्र ढाई सौ मीटर दूरी पर चालकों को ट्रेन रोकने में कामयाबी मिली। अपर मंडल रेल प्रबंधक सुधीर गर्ग के अनुसार जांच कमिटी गठित कर दी गई है। सोमवार सुबह हाथरस में रांची से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस का ब्रेक शू निकल गया। इसकी चपेट में प्लेटफॉर्म पर खड़े तीन लोग आ गए। एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो की हालत नाजुक है।

Thursday, June 16, 2011

ट्रेन में नौ साल की एक बच्ची से बलात्कार

यूपी से मुंबई आ रही हॉलिडे स्पेशल ट्रेन में नौ साल की एक बच्ची से बलात्कार की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार , घटना 10 जून की रात की है। कुर्ला जीआरपी पुलिस ने आरोपी एजाज अहमद शराफत अली को गिरफ्तार कर मनमाड रेलवे पुलिस को सौंप दिया है। पीडि़त लड़की अपने परिवार के साथ मुंबई के वडाला में रहती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार , पीडि़त लड़की यूपी के बस्ती जिले की रहने वाली है। 10 जून को हॉलिडे स्पेशल ( गोरखपुर - मुंबई एक्सप्रेस ) में लड़की अपने पिता मनोज मिश्रा (35) और मां प्रेमलता मिश्रा के साथ एस -1 कोच में मुंबई आने के लिए सवार हुई। मिश्रा परिवार का 41 से 43 नंबर सीट तक आरक्षण था। उसी डिब्बे में आरोपी एजाज अहमद शराफत अली (22) भी ट्रेन में चढ़ा। एजाज के पास चालू टिकट था , इस वजह से उसने मिश्रा से बैठने की जगह देने की गुजारिश की। मानवता के नाते मिश्रा ने अली को बैठने की इजाजत दे दी। इस बीच , ट्रेन रात के समय जब मनमाड के करीब पहुंची। तब सभी लोग सोए हुए थे। ऐसे में मौका पाकर अली ने ऊपर की सीट पर सोई लड़की से रेप कर दिया। इस बात का खुलासा तब हुआ , जब बच्ची रोने लगी। जब लड़की के पिता ने उससे रोने की वजह पूछी , तो उसने रेप के बारे में बताया। इस घटना से गुस्साए ट्रेन में सवार अन्य यात्रियों ने आरोपी की पिटाई कर दी और उसे कुर्ला जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। जीआरपी पुलिस के अधिकारी एस . एस . ढुमाल ने बताया कि आरोपी पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर , सोमवार को मनमाड पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Wednesday, June 8, 2011

'मिलिए रेल मंत्री से'।

आगामी 10 जून को मुंबई वासियों को एक ऐसा मौका नसीब होने जा रहा है जिसमें मुंबई शहर के लोकल यात्री यात्रा के दौरान पेश आने वाली समस्याओं को सीधे रेल मंत्री तक पहुंचा सकेंगे। रेल राज्य मंत्री के. एच. मुनियप्पा इस दिन बोरिवली के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर अपराह्न तीन बजे यात्रियों का दु:ख-दर्द सुनेंगे और चूंकि उनके साथ मध्य और पश्चिम रेल के वरिष्ठ अधिकारी होंगे सो उन्हें संबंधित कदम उठाने का दिशा-निर्देश देंगे। उत्तर मुंबई के सांसद संजय निरूपम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम को नाम दिया गया है 'मिलिए रेल मंत्री से'। बताया जा रहा है कि यह पहली दफा है जब कोई रेलमंत्री पहली दफा सीधे यात्रियों से रू-ब-रू होगा। निरूपम ने बताया कि आज पूरे देश में से हर दूसरा रेल यात्री मुंबई से होता है और यह कितने दुर्भाग्य की बात है कि इस शहर के रेलयात्रियों को ही सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए हमने कोशिश ये की है क्यों न उनकी समस्याओं को सीधे रेलमंत्री तक पहुंचाया जाय। उन्होंने कहा कि रेलयात्री चाहें तो अपना सवाल सीधे पूछ सकते हैं या फिर अपना प्रश्न लिखकर दे सकते हैं। निरूपम ने बताया कि इस कार्यक्रम में कुछ बुनियादी समस्याओं पर रेलमंत्री का ध्यानाकर्षण किया जाएगा। मसलन, प्लेटफॉर्मों पर महिला यात्रियों के लिए टॉयलेट न होना, मालाड और कांदिवली से पीक ऑवर में लोकल ट्रेनों का छोड़ा जाना, महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एफओबी न होना, स्टेशनों पर साफ-सफाई न होना आदि। निरूपम के इस कार्यक्रम का स्वागत करते हुए मध्य रेल के डीआरयूसीसी मेंबर और रेल कार्यकर्ता राजीव सिंगल ने स्वागत करते हुए कहा है कि रेलवे को कंट्रोल करने वाला ऑफिस सुदूर दिल्ली में अत: ऐसे में जब रेलमंत्री खुद आकर सीधे यात्रियों से मिलेंगे तो उम्मीद की जानी चाहिए कि रेल अफसरों के कान पर कुछ तो जूं रेंगेगी। इस तरह की पहल से रेल यात्रियों के जेहन में आत्मविश्वास भी पैदा होगा।

चेकिंग के दौरान रेलवे टै्रक क्रैक मिला।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन और हिंडन पुल के बीच सादिक पुलिया के पास मंगलवार सुबह चेकिंग के दौरान रेलवे टै्रक क्रैक मिला। इसकी सूचना तुरंत स्थानीय रेलवे अधिकारियों को दी गई और इस पर ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया। इस वजह से करीब आधे घंटे तक टै्रक बाधित रहा। इससे आधा दर्जन से ज्यादा टे्रनें लेट चलीं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक मंगलवार को गैंगमैन ने नियमित चेकिंग के दौरान सुबह करीब 7:15 बजे सादिक की पुलिया के पास रेलवे टै्रक क्रैक पाया। तुरंत इसकी सूचना रेल अधिकारियांे को दी गई। ट्रैक ठीक करने में करीब आधा घंटे का समय लगा। जिससे गाजियाबाद-साहिबाबाद थर्ड मेन लाइन बाधित रही। इस बीच किसी भी टे्रन को पास नहीं किया गया। टै्रक बाधित होने की वजह से गाजियाबाद ईएमयू, महिला स्पेशल, डीडीएन, ईएमयू दिल्ली, मेरठ शटल, अलीगढ़-दिल्ली शटल टे्रनें आधे से एक घंटे तक देरी से चली। ट्रेनें लेट होने से गर्मी में यात्री काफी परेशान रहे। एक्सप्रेस व शताब्दी ट्रेनों को पहले पास किया गया। बाद में ईएमयू व पैसेंजर टे्रनें का संचालन सही हो पाया।

Friday, June 3, 2011

डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की आधारशिला

डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की आधारशिला रखी गई, जो 2 हज़ार 83 करोड़ रुपये का लागत वाला प्रॉजेक्ट है। इस मौके पर सोनिया गांधी ने शिलान्यास स्थल पर पहुंच कर रेल परियोजना की आधारशिला रखी। उत्तर पश्चिम रेलवे के जेनरल मैनेजर आर.सी. अग्रवाल ने डूंगरपुर-बांसवाडा-रतलाम रेल परियोजना की जानकारी दी और कहा कि काम तय समय पर पूरा हो जाएगा। उत्तर पश्चिम रेलवे सूत्रों के अनुसार दो हजार 83 करोड़ रूपये की लागत वाली डूंगरपुर बांसवाडा रतलाम रेल परियोजना में राजस्थान सरकार ने बारह सौ करोड़ रूपये का अंशदान किया है। उन्होंने बताया कि करीब 176.47 किलोमीटर लंबी इस परियोजना में मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के साथ राजस्थान के बांसवाडा व डूंगरपुर जिले शामिल हैं। इस परियोजना में प्रति किलोमीटर 11.80 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। परियोजना को पांच साल में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल परियोजना का करीब 126 किलोमीटर रेल मार्ग राजस्थान में और 50 किलोमीटर मध्य प्रदेश में होगा। इसमें कुल 19 स्टेशन होंगे।

Thursday, June 2, 2011

बुजुर्ग महिलाओं को बुधवार से रेल यात्रा में टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलने लगेगी। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को बुधवार से लागू

बुजुर्ग महिलाओं को बुधवार से रेल यात्रा में टिकट पर 50 फीसदी की छूट मिलने लगेगी। रेलवे बोर्ड की मंजूरी मिलने के बाद इस योजना को बुधवार से लागू कर दिया गया है। अभी तक महिलाओं को केवल 30 फीसदी की छूट मिलती थी। वहीं 60 साल की उम्र से ज्यादा बुजुर्ग पुरुषों को भी ट्रेन का टिकट खरीदने पर 40 फीसदी की छूट मिलेगी। रेलवे बोर्ड ने छूट से संबंधित सर्कुलर रेलवे के सभी जोन को भेज दिया है। एनआर - एनईआर लखनऊ डिवीजन में पहले ही दिन हजारों यात्रियों ने छूट का लाभ उठाया। सीनियर सिटीजन विजया पंत (59 वर्ष ) को दिल्ली की टिकट जब पचास फीसदी रियायत पर मिली तो उन्होंने ममता बनर्जी के साथ ही सोनिया गांधी को भी इसके लिए धन्यवाद दिया। यूपी के डीजी हेल्थ रह चुके डॉ . आर . एस . बाजपेयी और डॉ . पी बहादुर ने भी किराये में रियायत का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इससे रेल यात्रा करने पर वरिष्ठ नागरिकों पर कम बोझ पड़ेगा। शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को शताब्दी - राजधानी जैसी वीआईपी गाडि़यों में छूट दी गई है। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर मार्केटिंग मोनिका अग्निहोत्री ने बताया कि रेल मंत्री की घोषणा के अनुसार रेलवे बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद बुजुर्ग रेल यात्रियों का सफर आसान बनाने के लिए छूट का प्रावधान लागू कर दिया गया है। अभी तक यह छूट केवल 30 फीसदी मिलती थी। 58 साल की महिलाओं के लिए 20 फीसदी तो 60 साल के पुरुषों के रेल टिकटों पर छूट 10 प्रतिशत और बढ़ा दी गई है।