Sunday, February 14, 2010

सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक बांद्रा टर्मिनस का विस्तार करने की योजना

पश्चिम रेल के सबसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में से एक बांद्रा टर्मिनस का विस्तार करने की योजना बनाई गई है। इसका काम प्राथमिकता के आधार पर शुरू करने का फैसला किया गया है। जून 2011 तक इस टर्मिनस को एकदम नया लुक और नया आकार दे दिया जाएगा। फिलहाल इस टर्मिनस पर 3 प्लैटफॉर्म हैं और जून 2011 तक यहां 7 प्लैटफॉर्म बना दिए जाएंगे जो 24 कोचों को समाहित करने में समर्थ होंगे। योजना में आस-पास के पार्किंग क्षेत्रों को और भी बड़ा करना तथा साफ-सफाई को और भी चुस्त-दुरुस्त करना शामिल है। पैसेंजरों को इस टर्मिनस तक पहुंचने के लिए स्काईवॉक, फूड-प्लाजा और एलिवेटेड रोड का इंतजाम किया जाएगा, ताकि इस टर्मिनस की कनेक्टिविटी सुधर जाए। एक आईलैंड प्लैटफॉर्म और फुट-ओवर ब्रिज के निर्माण का काम शुरू भी हो गया है। पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब इस टर्मिनस पर, प्राइवेट और वीआईपी पार्किंग, ऑटो, टैक्सी, बसों और दुपहिया वाहनों की आवा-जाही और भी सुगम्य हो जाएगी। एक नया होम प्लैटफॉर्म बनाया जाएगा जिसपर पैसेंजरों की सुविधा वाले बुनियादी चीजों को उपलब्ध कराया जाएगा। पश्चिम रेल के मुख्य प्रवक्ता एस. एस. गुप्ता के अनुसार इस टर्मिनस के विस्तार में 7.5 मीटर चौड़ा और 900 मीटर लंबा एक रोडओवर ब्रिज बनाया जाएगा जिसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि लेवल-क्रॉसिंग पर भीड़ की समस्या हल हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस टर्मिनस के विस्तार में दक्षिण दिशा की ओर प्लैटफॉर्म की लंबाई 50 मीटर और आगे बढ़ा दी जाएगी। प्लेटफॉर्मों के विस्तार से इस टर्मिनस के फर्स्ट प्लोर पर बुकिंग, टायलेट और कैंटीन या फूड प्लाजा की व्यवस्था की जाएगी।

No comments: