Wednesday, February 3, 2010

सिलसिलेवार विस्फोट के मामले में वांछित आतंकवादी हमीदुद्दीन उर्फ हामिद उर्फ सलीम को गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में विशेष कार्रवाई दस्ते (एसटीएफ) ने 1993 में देश के अलग-अलग स्थानों पर रेलगाड़िय
ों में हुए सिलसिलेवार विस्फोट के मामले में वांछित आतंकवादी हमीदुद्दीन उर्फ हामिद उर्फ सलीम को गिरफ्तार किया है। राज्य के अपर डीजीपी(लॉ ऐंड ऑर्डर)बृजलाल ने बताया कि सूचना के बाद सलीम को मंगलवार को लखनऊ में सीतापुर-हरदोई बाई पास पर एक मुठभेड़ के बाद एसटीएफ ने गिरफ्तार किया। बृजलाल ने बताया कि सलीम मूल रूप से लखनऊ का रहने वाला है। पूछताछ में उसने कबूला कि वह तंजीम इस्लामुल मुस्लमीन संगठन का सक्रिय सदस्य है। उसने पांच दिसंबर को अपने दो साथियों के साथ कानपुर में पहले दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में, फिर हावड़ा से दिल्ली जाने वाली दूसरी राजधानी एक्सप्रेस में बम रखा था। सलीम के मुताबिक लखनऊ में ही रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाके करने की योजना बनी थी। उन्होंने बताया कि सलीम विगत 16 सालों से फरार चल रहा था। वह मुंबई और उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर पहचान छिपाकर रह रहा था। पुलिस के मुताबिक पांच और छह दिसंबर 1993 को राजधानी एक्सप्रेस, फ्लाइंग क्वीन एक्सप्रेस, आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस सहित पांच स्थानों पर सिलसिलेवार विस्फोट की घटनाएं हुई थीं। इन रेल धमाकों में 200 से ज्यादा लोग मारे गए थे। इन घटनाओं के संबंध में देश के विभिन्न राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) थानों कोटा, बलसाड, कानपुर और मलकजगिरी में मामले दर्ज किए गए थे। बाद में इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपी गई थी। सलीम पर सीबीआई ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। बृजलाल ने कहा कि सलीम की गिरफ्तारी के संबंध में सीबीआई और मुंबई पुलिस को सूचित कर दिया गया है।

No comments: