Saturday, January 23, 2010

वैशाली मेट्रो प्रॉजेक्ट के काम में तेजी लाने का देने का आदेश

शनिवार को डीएम ने जीडीए, बिजली विभाग, सिंचाई विभाग, आवास विकास परिषद, नगर निगम, यमुना ऐक्शन प्लान से संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें वैशाली मेट्रो प्रोजेक्ट, हिंडन कनाल रोड, नई लिंक रोड पर चर्चा की गई। डीएम ने सभी विकास कार्य तय समय में पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिजली विभाग को आदेश दिया कि वैशाली प्रोजेक्ट की राह में रोड़ा बन चुकी 33 केवी की हाईटेंशन लाइन को 15 फरवरी तक शिफ्ट कर दिया जाए। बैठक में दिलशाद गार्डन से लेकर नए बस अड्डे तक मेट्रो प्रोजेक्ट पर भी चर्चा हुई। इस पर 900 करोड़ रुपये खर्च किए जाने का प्रस्ताव है। डीएम ने आनंद विहार बॉर्डर पर स्थित पैसिफिक मॉल के पास से अतिक्रमण हटाने और जाम न लगने देने का आदेश दिया है। इस काम के लिए उन्होंने अधिकारियों को 31 मार्च तक का आदेश दिया है। जीडीए के वीसी एन. के. चौधरी ने बताया कि डीएम ने वैशाली मेट्रो प्रॉजेक्ट के काम में तेजी लाने का आदेश दिया है। उन्होंने नगर निगम को वैशाली में अपनी पाइपलाइन 10 दिनों में शिफ्ट करने का आदेश दिया है। वीसी के अनुसार, इस बारे में नगर निगम ने बताया है कि बिजली विभाग ने हाईटेंशन लाइन को शिफ्ट करने से पहले उसे नक्शा नहीं दिया था, ताकि वह बता पाता कि पाइपलाइन कहां है? इसके अलावा बिजली विभाग को हर हाल में हाईटेंशन लाइन 15 फरवरी तक शिफ्ट करने का आदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग युद्धस्तर पर यह काम निपटाए।

No comments: