Sunday, January 10, 2010

सीएसटी रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के मामले में 42 साल के शकील मोहम्मद मेमन को गिरफ्तार किया

मुंबई एटीएस ने तीन दिन पहले सीएसटी रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने के मामले में 42 साल के शकील मोहम्मद मेमन को गिरफ्तार किया है। एटीएस प्रवक्ता दिनेश अग्रवाल ने शुक्रवार को एनबीटी को बताया कि शकील मुंब्रा का रहनेवाला है। उसने जिस मोबाइल से मुम्बई पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया, वह मोबाइल उसने मुम्बई के एक अस्पताल से चुराया था। यह मोबाइल एक मरीज का था। दरअसल उसी अस्पताल में शकील की मां भी भर्ती थी। मां के बहाने शकील उस अस्पताल में गया और फिर पास के बेड के मरीज का मोबाइल चोरी कर तीन दिन पहले उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया कि मैं अपने साथियों के साथ मुम्बई आ गया हूं। आज मैं मुम्बई में छह जगहों पर बम धमाके करूंगा। पहला बम धमाका दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर सीएसटी पर होगा। एटीएस इंस्पेक्टर सचिन कदम ने आधुनिक तकनीक की मदद से इस बात का पता लगाया कि यह मोबाइल कौन यूज कर रहा है। इसी के बाद शकील को गिरफ्तार किया गया।

No comments: