Friday, December 4, 2009

छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी)में आग लग जाने से यात्रियों में दहशत फैल गई।

शुक्रवार आज तड़के मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस (सीएसटी)में आग लग जाने से यात्रियों में दहशत फैल गई। रेल अधिकारियों ने बताया कि आग सुबह पांच बजे सीएसटी की इमारत के वाणिज्य कार्यालय में लगी। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद फायरब्रिगेड को बुलाया गया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नही है।

No comments: