Wednesday, December 16, 2009
डीएमआर सी की 30 फीडर बसें नोएडा में आ जाएंगी।
शहर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बेहतर बनाने की दिशा में अगले महीने एक कदम और उठेगा। डीएमआर सी की 30 फीडर बसें नोएडा में आ जाएंगी। इन बसों को चलाने का अग्रीमेंट डीएमआरसी और यूपी रोडवेज के बीच होगा। इसके बाद शहर में लोकल लेवल पर फीडर बसों का संकट काफी हद तक कम हो जाएगा। ये फीडर बसें 32 सीटर होंगी। नोएडा अथॉरिटी के अडिशनल सीईओ पी. एन. बाथम ने यह जानकारी दी। ट्रैफिक सेल की मीटिंग के दौरान हुई चर्चा में यह जानकारी दी गई। इस मीटिंग में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट, यूपी रोडवेज, ट्रैफिक पुलिस के अलावा अथॉरिटी के अफसर शामिल थे। बाथम ने बताया कि दिल्ली में ब्लू लाइन बसों पर पाबंदी लगने के बाद तय किया गया है कि इन बसों को लोकल लेवल पर भी प्रतिबंधित कर दिया जाए। इस बारे में ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अफसरों को बताया गया है। इसके साथ ही सेक्टर- 18 में अंडरपास के साथ लगे कटों को बंद किया जाएगा। ट्रैफिक डिपार्टमेंट के अफसरों की सिफारिश पर यह कदम उठाया जा रहा है। कटों से ट्रैफिक को कंट्रोल करने में दिक्कत आ रही है। अडिशनल सीईओ ने बताया कि शहर में जैसे मेन चौराहों पर सोलर सिग्नल लगाए गए हैं। इसी तरह एक्सप्रेस वे पर भी जरूरी पॉइंट पर सोलर लाइटें लगाने का काम किया जाएगा। इस बैठक में आरटीओ लालजी चौधरी, यूपी रोडवेज के आरएम पी. आर. बेलवारियार, अथॉरिटी के चीफ मेंटिनेंस इंजीनियर ए. के. गोयल व सीनियर प्रोजेक्ट इंजीनियर संदीप चंदा आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment