Tuesday, December 8, 2009

शिवसागर रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए।

पूर्व-मध्य रेलवे के मुगलसराय-गया रेलखंड पर शिवसागर रेलवे स्टेशन के नजदीक सोमवार सुबह कोयले से लदी एक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस वजह से रेल यातायात में बड़ी रुकावट आई। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार सुबह करीब तीन बजकर 40 मिनट पर हुई। उन्होंने बताया कि रेल यातायात को फिर से चालू कराने के लिए मुगलसराय से रेलवे के तकनीकी कर्मचारी दुर्घटनास्थल पहुंच गए हैं। रेलवे सूत्रों के मुताबिक दुर्घटना के कारण उस मार्ग से गुजरने वाली हावड़ा-कालका एक्सप्रेस ट्रेन, हावड़ा-मुंबई मेल ट्रेन, पटना-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस और रांची-वाराणसी ट्रेन को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है।

No comments: