आगामी 1 जुलाई 2014
से लागू होने वाले नए टाइम टेबल के सर्वे के तहत फरीदाबाद के दैनिक
यात्री संघ ने अपना एजेंडा तैयार कर लिया है। फरीदाबाद दैनिक यात्री संघ ने मुख्य
रूप से फरीदाबाद रूट की 4 शटल ट्रेनों के समय में बदलाव के
सुझाव दिए हैं। इसमें पलवल शकूरबस्ती (64011), मथुरा नई
दिल्ली (64905), मथुरा गाजियाबाद (64903) और नई दिल्ली पलवल (64076) शटल शामिल है। दैनिक
यात्री संघ का कहना है कि अगर रेलवे उनके सुझाव में अमल करता है, तो इससे फरीदाबाद रूट के हजारों यात्रियों को लाभ पहुंचेगा। वहीं रेलवे
अधिकारियों का कहना है कि यात्री संघों के सुझाव में विचार किया जा रहा है। अगर
किसी एक ट्रेन के समय में बदलाव करने से दूसरी ट्रेन के समय पर असर नहीं पड़ता,
तो ही सुझावों पर अमल संभव हो सकेगा। हर साल 1
जुलाई को रेलवे की ओर से नया टाइम टेबल जारी किया जाता है। इसके तहत
उन ट्रेनों के समय में बदलाव किया जाता है, जिनका टाइम टेबल
ठीक नहीं रहता हो। टाइम टेबल में बदलाव कर ट्रेन के ऑपरेशन को सुधारने की कोशिश की
जाती है। टाइम टेबल में बदलाव को लेकर दिल्ली डिविजन ने अभी से ही तैयारी शुरू कर
दी है। इसके तहत सभी रूटों के दैनिक यात्री संघों से सुझाव मांगे हैं।
दैनिक यात्री संघ की प्रधान विजय लक्ष्मी कौशिक का कहना है कि पलवल से सुबह 6:00 बजे शकूरबस्ती को जाने वाली पहली ईएमयू से ज्यादतर टीचर सफर करते है, लेकिन यह ट्रेन नई दिल्ली 8 बजे तक पहुंचती है ऐसे में इस ट्रेन का पलवल स्टेशन से 15 मिनट पहले रवाना करने का सुझाव दिया गया है। इसी तरह मथुरा नई दिल्ली ईएमयू से ज्यादातर पैसेंजर निजामुद्दीन जाकर रिंग रेलवे पर चलने वाली सर्कुलर ट्रेन पकड़ते है, चूंकि यह ट्रेन मथुरा से आती है, तो ट्रेन हमेशा लेट होती है, जिससे कि यात्रियों सर्कुलर ट्रेन नहीं मिल पाती है। ऐसी ही स्थिति मथुरा गाजियाबाद शटल के समय को लेकर है। वहीं नई दिल्ली से आधी रात 12:15 बजे पलवल के लिए आने वाली शटल को 12:30 बजे रवाना करने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर इस ट्रेन को पकड़ सकें।
दैनिक यात्री संघ की प्रधान विजय लक्ष्मी कौशिक का कहना है कि पलवल से सुबह 6:00 बजे शकूरबस्ती को जाने वाली पहली ईएमयू से ज्यादतर टीचर सफर करते है, लेकिन यह ट्रेन नई दिल्ली 8 बजे तक पहुंचती है ऐसे में इस ट्रेन का पलवल स्टेशन से 15 मिनट पहले रवाना करने का सुझाव दिया गया है। इसी तरह मथुरा नई दिल्ली ईएमयू से ज्यादातर पैसेंजर निजामुद्दीन जाकर रिंग रेलवे पर चलने वाली सर्कुलर ट्रेन पकड़ते है, चूंकि यह ट्रेन मथुरा से आती है, तो ट्रेन हमेशा लेट होती है, जिससे कि यात्रियों सर्कुलर ट्रेन नहीं मिल पाती है। ऐसी ही स्थिति मथुरा गाजियाबाद शटल के समय को लेकर है। वहीं नई दिल्ली से आधी रात 12:15 बजे पलवल के लिए आने वाली शटल को 12:30 बजे रवाना करने का निर्णय लिया है। ताकि ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर इस ट्रेन को पकड़ सकें।
No comments:
Post a Comment