Wednesday, January 8, 2014

देहरादून एक्‍सप्रेस में आग

बांद्रा से देहरादून जा रही देहरादून एक्‍सप्रेस की 3 बोगियों में आग लगने से कम से कम 9 लोगों के मरने और कई अन्‍य लोगों के घायल होने की खबर है। राहत दल और फायर ब्रिगेड ने हालात पर काबू पाने के लिए कोशिशें शुरू कर दी हैं। 
मिली जानकारी के मुताबिक देहरादून जा रही इस ट्रेन की तीन बोगियों में रात 2.30 बजे आग लग गई। यह हादसा महाराष्ट्र-गुजरात की सीमा पर डहाणु स्टेशन के पास हुआ। आग लगने की वजह से एस2, एस3 और एस4 बोगियों में धुआं भर गया, जिससे 9 लोगों की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
 
अभी तक आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस बीच रेलवे ने 5 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही 2 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। 022-23011853 और 23007388 पर फोन करके पूछताछ की जा सकती है।

No comments: