Friday, January 10, 2014

रेलगाड़ी से गिरने से 2 लोगों की मृत्यु

कौशाम्बी उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के कोखराज क्षेत्र में रेलगाड़ी से गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि असरापुर गांव के पास बुधवार को गुवाहाटी से दिल्ली से जा रही ब्रहमपुत्र मेल से असम निवासी दीपक (35) तथा बिहार के रहने वाले राजेश (32) अज्ञात कारणों से गिर गए। 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में दीपक की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि राजेश ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

No comments: