सेंट्रल रेलवे प्रशासन
हर साल लगभग एक करोड़ रुपये की बचत करने के लिए रेलवे करंट को डीसी से एसी में
परिवर्तित कर रहा है। इसका पहला चरण ठाणे और एलटीटी के बीच होगा। आने वाले छह
महीनों में प्रशासन की योजना ठाणे से सीएसटी के बीच डीसी -एसी का काम पूरा करने की
है। इस परिवर्तन के बिना सेंट्रल रेलवे ट्रैक पर नए बोम्बार्डियर रैक नहीं चलाए जा
सकेंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए शनिवार की रात इस ओर पहली कदम बढ़ाया गया। इस
रात कल्याण से ठाणे के दरम्यान डायरेक्ट विद्युत प्रवाह के स्थान पर अल्टरनेटिव
विद्युत प्रवाह शुरू किया गया। इसी तरह एलटीटी से ठाणे तक एसी करंट शुरू किया
जाएगा। माना जा रहा है कि इस परिवर्तन से रेलवे रोजाना एक करोड़ रुपये तक बचा
सकेगी।
गौरतलब है कि हर रविवार को रेलवे की सभी लाइनों पर ब्लॉक लिया जाता है। इसी मेगा ब्लॉक के दौरान ठाणे से सीएसटी के बीच यह सुधार कार्य किया जाएगा। सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ए. के. सिंह के मुताबिक इसे छोटे-छोटे चरणों में पूरा किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर इसके लिए अलग से विशेष ट्रैफिक ब्लॉक भी लिए जा सकते है।
गौरतलब है कि हर रविवार को रेलवे की सभी लाइनों पर ब्लॉक लिया जाता है। इसी मेगा ब्लॉक के दौरान ठाणे से सीएसटी के बीच यह सुधार कार्य किया जाएगा। सेंट्रल रेलवे के प्रवक्ता ए. के. सिंह के मुताबिक इसे छोटे-छोटे चरणों में पूरा किया जाएगा। जरुरत पड़ने पर इसके लिए अलग से विशेष ट्रैफिक ब्लॉक भी लिए जा सकते है।
No comments:
Post a Comment