Tuesday, December 31, 2013

यात्री के नाश्ते में शेविंग ब्लेड

मेल एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे के पैंट्री कार द्वारा दिए गए भोजन के बासी होने, उसमें तिलचट्टा तथा अन्य गंदगी पाए जाने और घटिया क्वॉलिटी जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन तथा भोजन सप्लाई करने वाली आईआरसीटीसी लिमिटेड को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
शनिवार को इलाहाबाद से चली और रविवार की दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंची 12294 अप दुरंतो ट्रेन में एक यात्री के नाश्ते में शेविंग ब्लेड पाए जाने की घटना सामने आई है। प्रमोद दुबे नामक यात्री की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उन्हें परोसी गई कटलेट के भीतर मौजूद ब्लेड का टुकड़ा यदि उनके गले में अटक जाता या पेट में चला जाता, तो उनकी जान पर बन आती।
ठाणे के नालासोपारा निवासी प्रमोद दुबे इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12294 अप दुरंतो एक्सप्रेस में अपने भाई के साथ बी-1 बोगी में सवार थे। रविवार की सुबह भुसावल पहुंचने पर ट्रेन में नाश्ता चढ़ाया गया और फिर यात्रियों को परोसा गया। दुबे के मुताबिक वे कटलेट को धीरे-धीरे तोड़कर खा रहे थे, वे एक टुकड़े को जैसे ही मुंह में डालने गए, तो उसमें कोई कड़क चीज होने का एहसास हुआ। दुबे ने कटलेट के टुकड़े को ध्यान से देखा, तो उसमें शेविंग ब्लेड का आधा टुकड़ा था।


No comments: