Friday, December 20, 2013

ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत

 बुधवार देर रात मुजेसर फाटक के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी के जांच अधिकारी एएसआई पोरस कुमार का कहना है कि बुधवार देर रात सूचना मिली कि मुजेसर फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव के पास ही मृतक का मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था। उनका कहना है कि यह स्पष्ट है कि युवक की मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण है। मोबाइल में फीड नंबर पर संपर्क कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

No comments: