Tuesday, December 17, 2013

दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को मॉर्डन रेलवे स्टेशन

दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को मॉर्डन रेलवे स्टेशन बनाने की योजना पैसों की कमी के कारण खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का ऐलान रेलवे बजट में किया गया था। यह दावा भी खोखला पड़ता नजर आ रहा है।रविवार को अंबाला नॉर्थ जोन के डीआरएम रेलवे ने कहा कि रेलवे को जब पैसों की तंगी दूर होगी तब ही इन स्टेशनों को हाईटेक बनाने की ओर कदम बढ़ाया जायेगा। फिलहाल अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को एस्क्लेटर और रेस्ट्रॉन्ट से ही संतोष करना पड़ेगा।
वैसे अंबाला छावनी ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से कालका-शिमाला, अमृतसर, दिल्ली और सहारनपुर के ‌लिए रेल लाइन निकलती है, परन्तु सुविधाओं के नाम पर यहां केवल गंदगी ही दिखाई देती है। इसके साथ लगते अंबाला शहर रेलवे स्टेशन का तो इस कदर हाल बेहाल है कि यहां से रेलगाड़ी पकड़ने के लिए आने वाले लोगों को बेंचों की कमी के कारण जमीन पर बैठ कर रेलगाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। इस बारे में रेलवे अधिकारी हर बार यही राग अलापते हैं कि सब ठीक कर दिया जाएगा।
अंबाला में नॉर्थ जोन के डीआरएम रेलवे ने कहा कि अभी दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे बड़े स्टेशन कवर नहीं हुए हैं। जब रेलवे की तंगी दूर होगी तभी यह प्रॉजेक्ट पूरे हो पाएंगे। डीआरएम ने माना कि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को भी हाईटेक किया जाना था लेकिन अभी स्टेशन के लिए एक एस्क्लेटर और रेस्ट्रॉन्ट ही बनाया जाना है, जो जल्द पूरा हो जाएगा।
 

No comments: