Tuesday, December 31, 2013

यात्री के नाश्ते में शेविंग ब्लेड

मेल एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे के पैंट्री कार द्वारा दिए गए भोजन के बासी होने, उसमें तिलचट्टा तथा अन्य गंदगी पाए जाने और घटिया क्वॉलिटी जैसी कई घटनाएं हो चुकी हैं। शिकायतों के बावजूद रेलवे प्रशासन तथा भोजन सप्लाई करने वाली आईआरसीटीसी लिमिटेड को कोई फर्क पड़ता नजर नहीं आ रहा है।
शनिवार को इलाहाबाद से चली और रविवार की दोपहर लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंची 12294 अप दुरंतो ट्रेन में एक यात्री के नाश्ते में शेविंग ब्लेड पाए जाने की घटना सामने आई है। प्रमोद दुबे नामक यात्री की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया, क्योंकि उन्हें परोसी गई कटलेट के भीतर मौजूद ब्लेड का टुकड़ा यदि उनके गले में अटक जाता या पेट में चला जाता, तो उनकी जान पर बन आती।
ठाणे के नालासोपारा निवासी प्रमोद दुबे इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस 12294 अप दुरंतो एक्सप्रेस में अपने भाई के साथ बी-1 बोगी में सवार थे। रविवार की सुबह भुसावल पहुंचने पर ट्रेन में नाश्ता चढ़ाया गया और फिर यात्रियों को परोसा गया। दुबे के मुताबिक वे कटलेट को धीरे-धीरे तोड़कर खा रहे थे, वे एक टुकड़े को जैसे ही मुंह में डालने गए, तो उसमें कोई कड़क चीज होने का एहसास हुआ। दुबे ने कटलेट के टुकड़े को ध्यान से देखा, तो उसमें शेविंग ब्लेड का आधा टुकड़ा था।


Monday, December 30, 2013

रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर लावारिस हालत में पड़े दो बम में सोमवार सुबह विस्फोट



बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर और खुरियार रेलवे स्टेशनों के बीच रेल पटरी पर लावारिस हालत में पड़े दो बम में सोमवार सुबह विस्फोट हो गया। रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्र ने बताया कि बम कम तीव्रता के थे। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटनास्थल से दो अन्य बम भी बरामद किए गए हैं।
अधीक्षक ने बताया रेल पटरी की जांच कर रहे ट्रैक मैन द्वारा लावारिस हालत में पडे़ इन बमों को डंडे से हटाने के क्रम में उनमें से दो में विस्फोट हो गया। मिश्र ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही उस रेल मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया है। पुलिस अधीक्षक बम निरोधक दस्ते के साथ घटनाथल के लिए रवाना हो गए हैं।

Friday, December 27, 2013

कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हॉली-डे स्पेशल ट्रेन शुरू

नए साल की खुशियां मनाने हिमाचल आने वाले पर्यटकों की तादाद में बढ़ोतरी को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कालका-शिमला रेल ट्रैक पर हॉली-डे स्पेशल ट्रेन शुरू की है। गुरुवार को शिमला से सुबह 9.25 मिनट पर यह स्पेशल ट्रेन (शिवालिक डुप्लिकेट) कालका के लिए रवाना हुई। यह ट्रेन दूसरे दिन कालका से 12:45 बजे चलेगी और 6 बजे शिमला पहुंचेगी।
कालका के स्टेशन सुपरिटेंडेंट एम. पी. पटेल ने बताया कि 7 कोच वाली इस स्पेशल ट्रेन में एडवांस बुकिंग का प्रावधान है। इसका लिंक हिमालयन क्वीन और शताब्दी एक्सप्रेस से किया गया है। शिवालिक ट्रेन से कालका से शिमला जाने के लिए किराया 375 रुपये है, जबकि शिमला से कालका की दूरी के लिए 465 रूपये किराया लिया जाएगा। पटेल ने बताया कि नववर्ष मनाने के लिए देश-विदेश से भारी संख्या में पर्यटक शिमला पहुंच रहे हैं। पर्यटकों को सहूलियत देने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं। हॉली डे स्पेशल ट्रेन के अलावा 20 दिसंबर से दूसरी स्पेशल ट्रेन चलाई गई है। शिमला आने वाले अधिकतर पर्यटक बस की जगह ट्रेन से सफर करना पसंद करते हैं। कालका-शिमला रेलमार्ग पर 102 सुरंगें और 869 पुल बने हुए है। इस रास्ते में 919 घुमाव आते है, जिनमें से सबसे तीखे मोड़ पर ट्रेन 48 डिग्री के कोण पर घूमती है।

Monday, December 23, 2013

ट्रेन के कन्फर्म टिकट पर फैमिली के दूसरे लोग कर सकते हैं सफर

रेलवे ने यात्रियों की परेशानी दूर करने के लिए कुछ नियम बनाए हैं, लेकिन जानकारी न होने के कारण यात्री सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं। एक सुविधा यह है कि कन्फर्म ट्रेन टिकट लेने वाला व्यक्ति यदि किसी कारणवश यात्रा नहीं कर पाए तो उसके खून के रिश्ते वाले किसी वयस्क को संशोधित टिकट दिया जा सकता है। इसी तरह निश्चित समय-सीमा के भीतर आवेदन करने पर बाराती, छात्र और सरकारी कर्मचारियों को भी संशोधित टिकट देने की व्यवस्था है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, किसी ट्रेन के कन्फर्म टिकट लेने वाला व्यक्ति किन्हीं कारणों से खुद यात्रा नहीं कर पाए तो उस टिकट पर उसके माता, पिता, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पत्नी (पत्नी के नाम से टिकट हो तो पति) यात्रा कर सकते हैं। उन्हें बर्थ मिल जाएगी। इसके लिए जरूरी यह है परिवार वाले का नाम राशनकार्ड में या अन्य दस्तावेज में होना चाहिए। यह सुविधा लेने के लिए ट्रेन के रवाना होने से 24 घंटे पहले चीफ रिजर्वेशन सुपरवाइजर (सीआरएस) को आवेदन देना होगा  इसी प्रकार यदि कोई सरकारी कर्मचारी कन्फर्म टिकट लेने के बाद सफर नहीं कर पाए तो उसके बदले उसी टिकट पर दूसरा कर्मचारी यात्रा कर सकता है, बशर्ते ट्रेन चलने के 24 घंटे पहले सीआरएस को आवेदन दे दिया जाए। रेलवे ने छात्रों और बारातियों को भी सहूलियत दी है। किसी मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्था का छात्र या किसी बाराती दल का सदस्य टिकट लेने के बाद यात्रा नहीं कर पाए तो उसके स्थान पर उसी संस्था या बाराती दल के दूसरे सदस्य को संशोधित टिकट दिया जा सकता है। यह सुविधा लेने के लिए 48 घंटे पूर्व संस्था प्रमुख या समारोह के मुखिया की ओर से आवेदन करना होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छात्र और बारातियों में से मात्र 10% सदस्यों को ही यह सुविधा दी जा सकेगी।
रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी रतन बसाक ने बताया कि यह नियम बहुत पहले से लागू है, लेकिन जानकारी के अभाव में इन नियमों का लाभ यात्री उठा नहीं पाते हैं।

Friday, December 20, 2013

ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत

 बुधवार देर रात मुजेसर फाटक के पास चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। जीआरपी के जांच अधिकारी एएसआई पोरस कुमार का कहना है कि बुधवार देर रात सूचना मिली कि मुजेसर फाटक के पास रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। जिसके बाद वह तुरंत मौके पहुंच गए। उन्होंने बताया कि शव के पास ही मृतक का मोबाइल फोन भी पड़ा हुआ था। उनका कहना है कि यह स्पष्ट है कि युवक की मौत चलती ट्रेन से गिरने के कारण है। मोबाइल में फीड नंबर पर संपर्क कर मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। 

Tuesday, December 17, 2013

दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को मॉर्डन रेलवे स्टेशन

दिल्ली-चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को मॉर्डन रेलवे स्टेशन बनाने की योजना पैसों की कमी के कारण खटाई में पड़ता दिखाई दे रहा है। इसके अलावा अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को भी वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का ऐलान रेलवे बजट में किया गया था। यह दावा भी खोखला पड़ता नजर आ रहा है।रविवार को अंबाला नॉर्थ जोन के डीआरएम रेलवे ने कहा कि रेलवे को जब पैसों की तंगी दूर होगी तब ही इन स्टेशनों को हाईटेक बनाने की ओर कदम बढ़ाया जायेगा। फिलहाल अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को एस्क्लेटर और रेस्ट्रॉन्ट से ही संतोष करना पड़ेगा।
वैसे अंबाला छावनी ऐसा रेलवे स्टेशन है, जहां से कालका-शिमाला, अमृतसर, दिल्ली और सहारनपुर के ‌लिए रेल लाइन निकलती है, परन्तु सुविधाओं के नाम पर यहां केवल गंदगी ही दिखाई देती है। इसके साथ लगते अंबाला शहर रेलवे स्टेशन का तो इस कदर हाल बेहाल है कि यहां से रेलगाड़ी पकड़ने के लिए आने वाले लोगों को बेंचों की कमी के कारण जमीन पर बैठ कर रेलगाड़ियों का इंतजार करना पड़ता है। इस बारे में रेलवे अधिकारी हर बार यही राग अलापते हैं कि सब ठीक कर दिया जाएगा।
अंबाला में नॉर्थ जोन के डीआरएम रेलवे ने कहा कि अभी दिल्ली और चंडीगढ़ जैसे बड़े स्टेशन कवर नहीं हुए हैं। जब रेलवे की तंगी दूर होगी तभी यह प्रॉजेक्ट पूरे हो पाएंगे। डीआरएम ने माना कि अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन को भी हाईटेक किया जाना था लेकिन अभी स्टेशन के लिए एक एस्क्लेटर और रेस्ट्रॉन्ट ही बनाया जाना है, जो जल्द पूरा हो जाएगा।
 

एक्सप्रेस ट्रेन में 11 साल की एक लड़की का यौन उत्पीड़न

 हावड़ा जा रही एक एक्सप्रेस ट्रेन में 11 साल की एक लड़की का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में कोलकाता में काम करने वाले एक इंजिनियर को गिरफ्तार किया गया है।
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि कोलकाता की एक निजी कंपनी में इंजिनियर के तौर पर काम कर रहे और उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले मोहम्मद नफीस को पीड़िता के परिवार के लोगों द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।
टाटानगर जीआरपी के पास दायर शिकायत में कहा गया कि सोमवार रात आरोपी ने पुणे-हावड़ा आजाद हिंद एक्सप्रेस में पीड़िता का यौन उत्पीड़न किया, हालांकि आरोपी ने इससे इनकार किया है।

Monday, December 9, 2013

दो बुजुर्ग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए

भिवानी रोड रेलवे फाटक के निकट सोमवार दोपहर को रेलवे लाइन पार कर रहे दो बुजुर्ग रेलगाड़ी की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्गा कॉलोनी निवासी मुख्तयार सिंह (90), जुलाना निवासी ओमप्रकाश (80) सोमवार दोपहर को भिवानी रोड रेलवे फाटक के निकट रेलवे लाइन को पार कर रहे थे। उसी दौरान जींद से दिल्ली की तरफ जा रही छिंदवाड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। जिसमें दोनों बुजुर्गो की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान उनकी जेब से मिले कागजातों के आधार पर हुई। बताया जाता है कि दोनों बुजुर्ग पैदल ही शहर की तरफ जा रहे थे। फाटक बंद होने के कारण कुछ दूरी पर रेलवे लाइन को पार करने लगे। उसी दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों बुजुर्ग लोगों के शवों को कब्जे में ले सामान्य अस्पताल में ले आए। रेलवे पुलिस ने मृतक बुजुर्गो के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिए। रेलवे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Thursday, December 5, 2013

ट्रेन पर हमला

आगरा जेल से गाजियाबाद भेजे गए दो विचाराधीन कैदियों के एक दर्जन हथियारबंद साथियों ने उन्हें वापस लाते समय ट्रेन पर हमला कर उन्हें छुड़ा लिया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो हालत बेहद नाजुक होने पर उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया गया।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को आगरा जिला कारागार से हत्या के आरोपी दो विचाराधीन कैदियों हरेंद्र सिंह राणा और दिनेश कुमार को एक अन्य मामले में गाजियाबाद जिला न्यायालय में पेशी के लिए ले जाया गया था। देर रात जब उन्हें आगरा ले जाया जा रहा था, तभी बाद और फरह स्टेशन के बीच ट्रेन की गति धीमी होने पर कई हथियारबंद बदमाश बोगी में चढ़ गए।
बदमाशों ने राणा और दिनेश की सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर जानलेवा हमला कर अपने दोनों साथी छुड़ा लिए और चेन पुल करके फरार हो गए।

मुंबई मेट्रो की लाइन वन (वरसोवा अंधेरी घाटकोपर) अब मेट्रो रेलवे ऐक्ट के तहत

मुंबई मेट्रो की लाइन वन (वरसोवा अंधेरी घाटकोपर) अब मेट्रो रेलवे ऐक्ट के तहत आएगी। इस बारे में शहरी विकास मंत्रालय ने 18 नवंबर को बाकायदा नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और इस बारे में मुंबई मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और महाराष्ट्र सरकार को भी सूचना दे दी है। नोटिफिकेशन होने से पहले तक यह लाइन ट्राम वे एक्ट के तहत थी।

शहरी विकास मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मेट्रो लाइन को मेट्रो एक्ट के तहत लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से ही मंत्रालय से अनुरोध किया गया था। उसी अनुरोध पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने इसे मेट्रो एक्ट के तहत नोटिफाई कर दिया है। इसके साथ ही इस लाइन का अलाइनमेंट भी इसी एक्ट के तहत आ गया है।

मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि मेट्रो एक्ट में इस लाइन के आने के बाद इस पर सभी तरह के नियम कानून मेट्रो एक्ट के तहत ही लागू होंगे। संभवत: इसकी वजह यह भी है कि राज्य सरकार नहीं चाहती थी कि यह लाइन ट्राम वे एक्ट के तहत चले।