Friday, May 20, 2011

सब दोस्त राजीव चौक पर मिलते हैं फिर साथ में कॉलेज जाते हैं।

वैसे तो राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के आसपास कोई कॉलेज नहीं है लेकिन फिर भी स्टूडेंट्स के बीच यह स्टेशन काफी हिट है। इसकी पहली वजह तो यही है कि कनॉट प्लेस यूथ के बीच काफी पॉपुलर है और यहां घूमने, खाने-पीने और शॉपिंग करने के लिए काफी जगहें हैं। यहां स्टूडेंट्स कॉलेज शुरू होने से पहले या खत्म होने के बाद शॉपिंग करने के लिए आते हैं। स्टूडेंट्स के बीच सबसे पॉपुलर मार्केट्स में से एक जनपथ भी यहीं है। दूसरी वजह यह भी है कि राजीव चौक दिल्ली मेट्रो का सबसे बड़ा इंटरचेंज पॉइंट है। दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले स्टूडेंट्स अपने कॉलेज के दोस्तों से यहीं मिलते हैं और फिर साथ में कॉलेज जाते हैं। नॉर्थ कैंपस के किरोड़ीमल कॉलेज से इंग्लिश ऑनर्स कर रही श्वेता ने बताया कि वह राजेंद्र प्लेस में रहती हैं। पहले बस से कॉलेज जाती थीं लेकिन जब से कॉलेज में ग्रुप बना, सब दोस्त राजीव चौक पर मिलते हैं फिर साथ में कॉलेज जाते हैं। कभी-कभी शॉपिंग का मूड होता है तो यहां से शॉपिंग भी हो जाती है।

No comments: