पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कारणों के चलते 26 मई तक रात के दौरान यात्री रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कहा, 'सुरक्षा कारणों को देखते हुए खड़गपुर-आदा, चक्रधरपुर-राउरकेला और खड़गपुर-टाटा रेल खंडों के बीच 26 मई तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक यात्री रेलगाड़ियों की आवाजाही बंद रहेंगी।' बयान के मुताबिक कुछ रेलगाड़ियों की सेवाओं में बदलाव किया गया और कई के समय में भी परिवर्तन किए गए हैं। गौरतलब है कि पश्विम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में 28 मई 2010 को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस हादसे के बाद रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई थी। इस हादसे में 148 लोग मारे गए थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment