बिहार के भोजपुर जिले में आरा-सासाराम रेलखंड पर पीरो स्टेशन के नजदीक बीती रात फाटक रहित रेलवे क्रॉसिंग पर पटना-सासाराम सवारी ट्रेन की चपेट में एक मिनी बस के आ जाने से हुई दुर्घटना में मरने वालों यात्रियों की संख्या बढ़ कर 8 हो गई है। पीरो के डीएसपी शिवचंद्र सिंह ने बताया कि बारातियों को ले जा रही मिनी बस के ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर मरने वाले 7 बारातियों में से एक के शव को ग्रामीण अपने साथ लेकर बक्सर जिला चले गए थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में घायल 23 बारातियों में से 13 को इलाज के लिए जिला मुख्यालय आरा सदर अस्पताल भेजा गया था। इनमे से एक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। सिंह ने बताया कि बक्सर जिला के सोनबरसा गांव निवासी काशीनाथ यादव के पुत्र अनिल यादव की बारात मिनी बस से तरारी थाना अंतर्गत सैदनपुर गांव निवासी शब्बीर यादव के घर जा रही थी तभी बस पीरो स्टेशन के नजदीक बीती रात फाटक रहित रेलवे क्रासिंग पर पटना-सासाराम सवारी ट्रेन की चपेट में आकर पास के खड्ड में पलट गई थी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment