भागमभाग का वक्त हो तो आज भी बड़े-बड़े लोगों को शहर की लाइफलाइन लोकल ट्रेन की ही याद आती है। यकीन नहीं आता हो तो मनसे प्रमुख राज ठाकरे से सबक लीजिए जब उन्हें सोमवार को डोंबिवली से दादर तक की यात्रा लोकल में करनी पड़ी। जी हां, समय बचाने के लिए डोंबिवली महानगरपालिका का दौरा करने गए राज ठाकरे ने डोंबिवली जिमखाना में अपने नगर सेवकों से मुलाकात की और वापस फास्ट लोकल से लौटे। वहां उन्होंने नगरसेवकों और एवं वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा की और सबके कामकाज की समीक्षा भी की। राज ठाकरे सोमवार को डोंबिवली स्टेशन पर लगभग 25 मिनट रहे और वहां से उन्होंने 2.40 की लोकल से दादर स्टेशन के लिए प्रस्थान किया। इसके लिए मनसे कार्यकर्ताओं ने उनकी यात्रा के लिए प्रथम श्रेणी के 50 टिकटों की व्यवस्था भी की थी। मनसे कार्यकर्ता प्रथम श्रेणी के डिब्बे की खिड़की के पास की सीट पर कल्याण से ही कब्जा जमाए बैठे थे, ताकि उनके नेता राज ठाकरे खिड़की के पास बैठकर यात्रा कर सकें। उनके साथ ट्रेन में यात्रा कर रहे टाइम्स ग्रुप के पत्रकारों से प्रश्नोत्तर के दौरान उन्होंने कहा कि वे राहुल गांधी की नकल नहीं कर रहे हैं। राहुल गांधी ने तो एटीएम से पैसा निकाल कर टिकट खरीदा था और यात्रा की थी। मनसे कार्यकर्ता उनकी आगामी 5 फरवरी की कल्याण यात्रा के कार्यक्रम में आज से ही जुट गए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज ठाकरे ने कहा कि मैं लगभग 25 वर्षों बाद लोकल ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment