मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर सफर करने वाले पैसेंजरों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाने के लिए 80 रुपये का टिकट लेना पड़ेगा। लेकिन अगर सिर्फ एयरपोर्ट से द्वारका सेक्टर 21 तक कोई पैसेंजर जाता है या फिर वहां से सिर्फ एयरपोर्ट तक आता है तो इसके लिए 30 रुपये का किराया देना होगा। अलबत्ता पैसेंजरों को लगेज के लिए अतिरिक्त पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन का ऑपरेशंस करने वाली कंपनी दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस के सूत्रों का कहना है कि नई दिल्ली से द्वारका सेक्टर 21 तक जाने के लिए पैसेंजरों को 100 रुपये देने होंगे। दरअसल, फिलहाल जो किराया तय किया गया है, उसे हर स्टेशन के लिए 20 रुपये रखा गया है यानी अगर पैसेंजर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सिर्फ शिवाजी स्टेडियम स्टेशन तक ही जाता है तो उसे 20 रुपये किराया खर्च करना होगा। इसी तरह अगर पैसेंजर धौलाकुआं स्टेशन पर उतरता है तो उसे 40 रुपये और एनएच 8 स्टेशन तक के लिए 60 रुपये का किराया देना होगा। अगर कोई पैसेंजर धौलाकुआं से ही एयरपोर्ट एक्सप्रेस ट्रेन में सवार होकर अगले स्टेशन पर उतरता है तो उसे 20 रुपये चुकाने होंगे। द्वारका सेक्टर 21 और एयरपोर्ट स्टेशन के बीच किराया 30 रुपये रखा गया है लेकिन अगर द्वारका सेक्टर 21 से कोई पैसेंजर ट्रेन में चढ़ता है और वह एनएच 8 पर उतरता है तो उसे 40 रुपये ही देने होंगे। सूत्रों का कहना है कि अभी चूंकि इस लाइन की शुरुआत होने जा रही है इसलिए शुरुआत में कंपनी यह किराया लागू करने की तैयारी में है लेकिन इसके बाद किराए में बढ़ोतरी होने की संभावना से भी सूत्रों ने इनकार नहीं किया है। कंपनी सूत्रों का कहना है कि हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के साथ हुए करार के तहत वह डेढ़ सौ रुपये तक का किराया रख सकती है लेकिन वह फिलहाल किराया कम रख रही है। जानकारों का मानना है कि आने वाले कुछ महीनों में किराया बढ़ाने का फैसला पैसेंजरों की तादाद देखकर लिया जाएगा।
Friday, January 14, 2011
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक जाने के लिए 80 रुपये का टिकट
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment