सुबह हो रहे कोहरा की वजह से ट्रेनें लेट होने का असर दूध की सप्लाई पर पड़ रहा है । ऐसे में जहां लोग ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंच पा रहे हैं। वहीं, दिल्लीवालों के लिए टाइम से दूध और सब्जियां सप्लाई नहीं हो पा रही हैं। यही हाल रहा तो आने वाले एक सप्ताह में लोगों को सब्जियां खरीदने के लिए जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ सकती है। दिल्ली के लिए खुर्जा, बुलंदशहर, अलीगढ़, जेवर, दनकौर, दादरी सिकंदराबाद से भारी मात्रा में दूध की सप्लाई की जाती है। यह दूध ट्रेनों में भरकर भेजा जाता है। इसके अलावा टाटा-407 गाड़ी से भी लेकर दूधिया जाते हैं। यहां सबसे ज्यादा ट्रेनों में लदकर दूध दिल्ली सप्लाई किया जाता है। पिछले कुछ दिनों से ट्रेन तीन से चार घंटे लेट चल रही हैं। दादरी रेलवे स्टेशन मास्टर आरसी मीणा ने बताया कि आए दिन 50 से 55 ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा दिक्कत लोकल ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। कारण यह है कि लोकल ट्रेनों से अलीगढ़ और हाथरस तक के व्यापारी और नौकरीपेशे वाले लोग दिल्ली एनसीआर में आते जाते हंै। कोहरा के कारण ईएमयू टे्रनें प्रभावित होने से दिक्कत बढ़ने लगी हैं। सुबह हो या शाम रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ लगी रहती है। दूध कारोबारी करने वाले रमेश नागर का कहना है कि पिछले दो दिनों से उन्हें टाइम से ट्रेन नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि वे 5 बजे वाली ईएमयू से दूध लेकर दिल्ली जाते थे। इन दिनों 12 बजे के बाद दूध पहुंचा पा रहा हंै। ट्रेने 4 से 8 घंटे तक लेट चल रही हंै। दिल्ली के लक्ष्मीनगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट विरेश कुमार का कहना है कि कोहरे ने ट्रेनों को अधिक प्रभावित किया है। इससे लोगों की दिक्क्त बढ़ गई है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment