कुतुब से गुड़गांव के बीच मेट्रो सर्विस बुधवार से सुबह 6 बजे से ही शुरू होगी। पिछले महीने कुतुब-केंद्रीय सचिवालय के बीच लाइन का इंटीग्रेशन होने की वजह से दिल्ली मेट्रो ने सुबह मेट्रो सर्विस एक घंटे की देरी से शुरू करने का फैसला किया था। चूंकि यह काम पूरा हो गया है इसलिए बुधवार से अब पहले की तरह ही पैसेंजरों को सुबह 6 बजे से ही मेट्रो ट्रेन मिलेगी। दिल्ली मेट्रो के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 17 जुलाई से इस कॉरिडोर पर मेट्रो सेवा एक घंटे की देरी से चलाने का फैसला किया गया था। अब यह काम पूरा हो चुका है इसलिए अब ट्रेन सर्विस फिर से 6 बजे से शुरू हो जाएगी। मेट्रो का कहना है कि इंटीग्रेशन के सभी ट्रायल और टेस्ट हो चुके हैं। दिल्ली मेट्रो का इरादा इसी महीने कुतुब और केंद्रीय सचिवालय के बीच मेट्रो सर्विस शुरू करने का है। इसके बाद यह पूरा रूट जहांगीरपुरी से लेकर गुड़गांव सिटी सेंटर तक जुड़ जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment