पिछले तीन दिनों में कोंकण रेल के रूट पर पड़ने वाले निवसर स्टेशन पर भारी बारिश के चलते रेल प्रशासन को कुछ ट्रेनों को बीच में ही रोक देना पड़ा है जबकि कम से कम 7 ट्रेनों का ऑपरेशन 24 और 25 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। पूरा निवसर स्टेशन पानी से काफी प्रभावित हुआ है और बांध बनाकर इसे रोकने की तैयारी चल रही है। भारी बारिश के चलते इस रूट पर विजिबिलिटी पर भी बुरा असर पड़ा है अत: इस मद्देनजर ड्राइवरों को 40 किमी प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन चलाने का निर्देश दिया गया है। जिन ट्रेनों को कैंसल किया गया है वे हैं मडगांव-सावंतवाड़ी पैसेंजर ट्रेन 24 और 25 जुलाई को, 2133 डाउन सीएसटी कारवार एक्सप्रेस 23 जुलाई को, 2134 अप कारवार-सीएसटी 24 जुलाई को, 2051 डाउन सीएसटी-मडगांव जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 और 25 जुलाई को, 2052 अप मडगांव-सीएसटी जनशताब्दी एक्सप्रेस 24 और 25 जुलाई को, 2619/2620 डाउन तथा अप मत्स्यगंधा एक्सप्रेस को भी 24 और 25 जुलाई को रद्द कर दिया गया है। एक विज्ञप्ति के माध्यम से कोंकण रेल ने यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद जताया है।
Monday, July 26, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment