Sunday, February 7, 2016

रद्द की गईं सभी ट्रेनों को रेलवे ने री-स्टोर कर दिया

कोहरे की वजह से रेलवे द्वारा रद्द की गईं सभी ट्रेनों को रेलवे ने री-स्टोर कर दिया गया है। जो ट्रेनें रद्द चल रही थीं, वह 8 फरवरी से फिर चलने लगेंगी। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे ने ऐसा पहली बार किया है, जब रद्द की गई सभी ट्रेनों को री-स्टोर किया हो। 14 जनवरी को रेलवे ने उन ट्रेनों को री-स्टोर किया था, जिन पर कोहरे का कोई असर नहीं पड़ रहा था।
अधिकारियों के मुताबिक, आठ फरवरी से पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस सेवाओं सहित सभी 258 ट्रेनों को एक सप्ताह के भीतर धीरे-धीरे बहाल कर दिया जाएगा। इससे पहले 29 फरवरी तक सभी ट्रेनों की कुल 129 जोड़ियों को रद्द करने की घोषणा की गई थी। सोमवार से इन्हें नियमित सेवा में धीरे-धीरे बहाल किया जाएगा और बहाली का काम 13 फरवरी तक पूरा हो जाएगा।
कोहरे के चलते रेलवे हर साल देशभर की सैकड़ों ट्रेनों को रद्द करता है। इस वर्ष विगत वर्षों की तुलना में कोहरा कम पड़ा। इसके चलते 14 जनवरी को रेलवे ने 62 ट्रेनों को री-स्टोर कर दिया था।
यात्रियों को बड़ी राहत: शादी का मौसम होने की वजह से ट्रेनों में यात्रियों की काफी भीड़ है। ट्रेन रद्द होने की वजह से आसानी से जगह नहीं मिल रही थी। अब सभी ट्रेनें री-स्टोर हो जाएंगी तो यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।

No comments: