मध्य प्रदेश के उज्जैन में
अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ कुंभ के दौरान रेलवे ने देश भर से
आधा दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। फिलहाल यह
ट्रेनें कहां -कहांं से चलेगी, इसका अभी फैसला नहीं हुआ है। रेलवे बोर्ड इसके
लेकर तमाम स्टेशनों से जुटाए गए डाटा बैंक के आधार पर फाइनल रूप देने में
जुटा है। रेलवे बोर्ड से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक स्पेशल
ट्रेनों के अलावा भोपाल, इंदौर
और गुना जैसे आसपास के स्टेशनों से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जाएगी।
वहीं स्थानीय रेल अधिकारियों से
सिंहस्थ मेले के दौरान उज्जैन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों
के इंतजाम करने के लिए कहा गया है। बोर्ड से जुडे अधिकारियों के
मुताबिक मुख्य स्नान पर्वों पर ट्रेनों की संख्या भीड़ को देखते हुए बढ़ाई भी जा
सकती है। बता दें कि सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर बोर्ड स्तर पर आला
अधिकारियों की अब तक कई बैठकें हो चुकी है। इसके अलावा मप्र शासन भी जरुरी
तैयारियों की मांग कर चुका है।
इलाहाबाद, वाराणसी और हरिद्वार
से भी चल सकती है सीधी ट्रेन
रेलवे बोर्ड से जुड़े
सूत्रों की मानें तो सिहस्थ के दौरान इलाहाबाद,
वाराणसी और हरिद्वार से भी सीधी
और विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती है। बोर्ड के रिकार्ड के मुताबिक इन सभी
धार्मिक स्थलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के मेले में शामिल होते
है।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मिले सीएस, अस्थाई प्लेटफार्मों
की ऊंचाई बढ़ाने का दिया प्रस्ताव
सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर
प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने बुधवार को दिल्ली में रेलवे
बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कुंभ के
दौरान बनने वाले अस्थाई प्लेटफार्मों के निर्माण की ऊंचाई बढ़ाने सहित
प्रदेश से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा की।
No comments:
Post a Comment