Thursday, February 18, 2016

सिंहस्थ का संदेश देशभर में पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने प्रचार अभियान शुरू



सिंहस्थ का संदेश देशभर में पहुंचाने के लिए भारतीय रेल ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। पंजाब मेल ट्रेन से इसकी शुरुआत हुई है। ट्रेन बुधवार को जब भोपाल पहुंची तो कई यात्री इसके साथ सेल्फी लेते देखे गए।
सत्य गिरि ने पड़ाव स्थल का जायजा लिया
आवाहन अखाड़े के रमता पंच 21 फरवरी को नगर प्रवेश करेंगे। इसे लेकर अखाड़े के राष्ट्रीय महामंत्री महंत सत्य गिरिजी महाराज बुधवार को नीलगंगा पड़ाव स्थल पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे। महंत गिरि के साथ एडीएम अवधेश शर्मा एवं एएसपी अमरेंद्रसिंह भी थे।
महानिर्वाणी अखाड़ा एवं रामगिरी के पड़ाव स्थल का भूमिपूजन
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एवं रामगिरी डंडावाला के शिविर का भूमिपूजन बुधवार को हुआ। पूजन के समय अखाड़े के संत-महात्मा समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बड़नगर रोड पर महानिर्वाणी अखाड़े को जमीन आवंटित की गई है। पूजन कार्यक्रम में अखाड़े के रमता पंच परमेश्वर शंभू शामिल हुए।
अखाड़े से जुड़े परमहंस डॉ.अवधेश पुरी ने बताया कि शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन कार्यक्रम संपन्ना हुआ। मुल्लापुरा चौराहे के पास श्रीमहंत रामगिरी महाराज डंडावाला के सिंहस्थ पड़ाव स्थल का पूजन कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, पं.महेश पुजारी समेत अनेक लोग मौजूद थे।
दत्त अखाड़ा घाट पर लाल पत्थर लगना शुरू
आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरी के सान्न्ध्यि में दत्त अखाड़ा के सामने घट पर लाल पत्थर के कार्य का भूमिपूजन संपन्न् हुआ। इस अवसर पर जूना अखाडा के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरीजी महाराज भी मौजूद थे। सिंहस्थ का मुख्य क्षेत्र दत्त अखाडा के सामने पत्थर लगाने का काम यूडीए कर रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय सिंहस्थ समिति अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, मेलाधिकारी अविनाश लवानिया, प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिवेंद्रसिंह, इन्दौर महापौर मालिनी गौड़ समेत अनेक लोग मौजूद थे।

Friday, February 12, 2016

सिंहस्थ कुंभ - ज्यादा स्पेशल ट्रेनें



मध्य प्रदेश के उज्जैन में अप्रैल से शुरू होने वाले सिंहस्थ कुंभ के दौरान रेलवे ने देश भर से आधा दर्जन से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी की है। फिलहाल यह ट्रेनें कहां -कहांं से चलेगी, इसका अभी फैसला नहीं हुआ है। रेलवे बोर्ड इसके लेकर तमाम स्टेशनों से जुटाए गए डाटा बैंक के आधार पर फाइनल रूप देने में जुटा है। रेलवे बोर्ड से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक स्पेशल ट्रेनों के अलावा भोपाल, इंदौर और गुना जैसे आसपास के स्टेशनों से पैसेंजर ट्रेनें भी चलाई जाएगी।
वहीं स्थानीय रेल अधिकारियों से सिंहस्थ मेले के दौरान उज्जैन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों के इंतजाम करने के लिए कहा गया है। बोर्ड से जुडे अधिकारियों के मुताबिक मुख्य स्नान पर्वों पर ट्रेनों की संख्या भीड़ को देखते हुए बढ़ाई भी जा सकती है। बता दें कि सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर बोर्ड स्तर पर आला अधिकारियों की अब तक कई बैठकें हो चुकी है। इसके अलावा मप्र शासन भी जरुरी तैयारियों की मांग कर चुका है।
इलाहाबाद, वाराणसी और हरिद्वार से भी चल सकती है सीधी ट्रेन
रेलवे बोर्ड से जुड़े सूत्रों की मानें तो सिहस्थ के दौरान इलाहाबाद, वाराणसी और हरिद्वार से भी सीधी और विशेष ट्रेनें चलाई जा सकती है। बोर्ड के रिकार्ड के मुताबिक इन सभी धार्मिक स्थलों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन के मेले में शामिल होते है।
रेलवे बोर्ड चेयरमैन से मिले सीएस, अस्थाई प्लेटफार्मों की ऊंचाई बढ़ाने का दिया प्रस्ताव
सिंहस्थ की तैयारियों को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव अंटोनी डिसा ने बुधवार को दिल्ली में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने कुंभ के दौरान बनने वाले अस्थाई प्लेटफार्मों के निर्माण की ऊंचाई बढ़ाने सहित प्रदेश से जुड़े तमाम विषयों पर चर्चा की।