सत्य गिरि ने पड़ाव स्थल का जायजा लिया
आवाहन अखाड़े के रमता पंच 21 फरवरी को नगर प्रवेश
करेंगे। इसे लेकर अखाड़े के
राष्ट्रीय महामंत्री महंत सत्य गिरिजी
महाराज बुधवार को नीलगंगा पड़ाव स्थल
पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे।
महंत गिरि के साथ एडीएम अवधेश शर्मा
एवं एएसपी अमरेंद्रसिंह भी थे।
महानिर्वाणी अखाड़ा एवं रामगिरी के पड़ाव
स्थल का भूमिपूजन
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी
एवं रामगिरी डंडावाला के शिविर का भूमिपूजन बुधवार को हुआ। पूजन के समय
अखाड़े के संत-महात्मा समेत गणमान्य नागरिक मौजूद थे। बड़नगर रोड पर
महानिर्वाणी अखाड़े को जमीन आवंटित की गई है। पूजन कार्यक्रम में अखाड़े के रमता
पंच परमेश्वर शंभू शामिल हुए।
अखाड़े से जुड़े परमहंस
डॉ.अवधेश पुरी ने बताया कि शुभ मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ
पूजन कार्यक्रम संपन्ना हुआ। मुल्लापुरा चौराहे के पास श्रीमहंत रामगिरी
महाराज डंडावाला के सिंहस्थ पड़ाव स्थल का पूजन कार्यक्रम विधि विधान से संपन्न
हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय सिंहस्थ समिति के अध्यक्ष माखनसिंह चौहान, पं.महेश पुजारी समेत
अनेक लोग मौजूद थे।
दत्त अखाड़ा घाट पर लाल पत्थर लगना शुरू
आचार्य महामण्डलेश्वर
अवधेशानंद गिरी के सान्न्ध्यि में दत्त अखाड़ा के सामने घट पर लाल पत्थर के
कार्य का भूमिपूजन संपन्न् हुआ। इस अवसर पर जूना अखाडा के मुख्य संरक्षक महंत
हरि गिरीजी महाराज भी मौजूद थे। सिंहस्थ का मुख्य क्षेत्र दत्त अखाडा
के सामने पत्थर लगाने का काम यूडीए कर रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय
सिंहस्थ समिति अध्यक्ष माखनसिंह चौहान,
मेलाधिकारी अविनाश लवानिया, प्राधिकरण के मुख्य
कार्यपालन अधिकारी शिवेंद्रसिंह, इन्दौर महापौर मालिनी गौड़ समेत अनेक लोग मौजूद थे।