Tuesday, August 18, 2015

नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सुविधा एक्सप्रेस

रक्षाबंधन के मौके पर यात्रियों की भीड़ बढ़ने के मद्देनजर उत्तर रेलवे ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच सुविधा एक्सप्रेस चलाने का फैसला किया है। यह ट्रेन महीने के अंतिम सप्ताह में चलेगी। उत्तर रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि नई दिल्ली-लखनऊ-नई दिल्ली सुविधा सुपरफास्ट एक्सप्रेस विशेष ट्रेन सिर्फ एक फेरा लगाएगी। 
इसके टिकटों की बुकिंग मंगलवार से शुरू हो जाएगी। जुलाई से प्रीमियम ट्रेनों की जगह लेने वाली सुविधा ट्रेनों का किराया सामान्य ट्रेनों से अधिक होता है। सुविधा सेवा का न्यूनतम किराया तत्काल किराए के बराबर होता है जो मांग के अनुरूप बढ़ता है। 
सुविधा स्पेशल ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 28 अगस्त को रात नौ बजकर पांच मिनट पर छूटेगी और अगले दिन सुबह पांच बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंचेगी। लखनऊ से यह ट्रेन 30 अगस्त की रात नौ बजकर 30 मिनट पर छूटकर अगले दिन सुबह छह बजकर 25 मिनट पर नई दिल्ली पहुंचेगी। 
सुविधा स्पेशल ट्रेन में एसी 3 टियर, एसी 2 टियर और शयनयान के डिब्बे होंगे। ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर रुकेगी।

No comments: