स्वंत्रता
दिवस की पूर्व संध्या पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनायें
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन के अच्छे दिन आने वाले हैं। फरीदाबाद रेलवे
स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा मिला है। इस संबंध में खुद रेल मंत्री की ओर से
नोटिफिकेशन जारी किया गया है। रेल मंत्री ने यह निर्णय फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल
गुर्जर के आग्रह पर लिया है। इस नोटिफिकेशन के बाद सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने
फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को आदर्श रेलवे स्टेशन का दर्जा के लिए प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री सुरेश प्रभु का आभार व्यक्त किया है। रेल मंत्री ने
कृष्णपाल गुर्जर को लिखे एक पत्र में फरीदाबाद को आदर्श रेलवे स्टेशन योजना में
शामिल करने के फैसले की जानकारी दी है। अपने पत्र में रेल मंत्री ने कहा है कि
उन्होंने फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर आधुनिक सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। फरीदाबाद
के आदर्श रेलवे स्टेशन की श्रेणी में आने से यहां पहले से मौजूद सुविधाओं में
सुधार होगा। साथ ही जो सुविधाएं यहां नहीं हैं, वह शुरू की जाएंगी।
गुर्जर ने बताया कि फरीदाबाद रेलवे स्टेशन ए कैटिगरी में आता है। ए कैटिगरी के
रेलवे स्टेशन को आदर्श योजना में शामिल करने के बाद रेल मंत्रालय तमाम सुविधाओं का
प्रबंध करता है।
- रेलवे
स्टेशन स्टेशन की बिल्डिंग का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
-रिटायरिंग
रूम
-उच्च
श्रेणी,सामान्य
श्रेणी व महिलाओं के लिए अलग से वेटिंग रूम बनेंगे। इनमें टीवी लगे होंगे। इन सब
वेटिंग रूम में शौचालय भी होंगे।
-क्लॉक
रूम
- कंप्यूटराइज्ड
पब्लिक एड्रेस सिस्टम
-पार्किंग
-बेहतरीन
लाइटिंग
- लिफ्ट
या एस्केलेटर
- फुट
ओवर ब्रिज
- वॉटर
कूलर
- यात्री
आरक्षण सिस्टम
- अनारक्षित
टिकट सिस्टम
- विकलांगों
व बुर्जुर्गों के लिए रैंप व अलग पार्किंग
- वील
चेयर
- मोबाइल
चार्जर पॉइंट
- हेल्प
बूथ
No comments:
Post a Comment