फेस्टिवल सीजन में मेट्रो भी ओवरक्राउडेड हो गई। मंगलवार को शहर के कई मेट्रो स्टेशनों पर भारी भीड़ के चलते मेट्रो लेने वाले यात्रियों की लाइन नीचे सड़क तक पहुंच गई। सिटी सेंटर, सेक्टर-18 और बॉटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की इस मारामारी से निपटने में मेट्रो स्टाफ के भी पसीने छूट गए। टिकट लेने के लिए लगी लाइनों में कुछ ने शॉर्टकट मारकर बीच से घुसने की कोशिश की, जिससे कुछ जगह हंगामा भी हो गया। मेट्रो से जुड़े एक स्टाफ ने बताया कि होली और दीपावली पर इस प्रकार की भीड़ हर साल होती ही है। इस भीड़ को कंट्रोल करने के लिए हम मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट सिस्टम को अलग-अलग करने पर काम कर रहे हैं। हालांकि इस बार की भीड़ संभालने के लिए स्टेशंस पर कोई खास व्यवस्था नजर नहीं आई।
उधर, धनतेरस पर मंगलवार को शहर के बाजारों में खरीदारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ रही। इसके चलते सेक्टर-18, नया बांस, हरौला, निठारी, सेक्टर-29, सेक्टर-41-50, भंगेल जैसी सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चलने को मजबूर हुए।
No comments:
Post a Comment