नशे में धुत रेलवे के एक ट्रैवलिंग टिकट एग्जामिनर (टीटीई) ने एक
महिला को एसी डिब्बे से धक्का देकर गिरा दिया, जिससे
उसकी कुचलकर मौत हो गई। महिला के भतीजे राहुल पुरोहित ने सरकारी रेलवे पुलिस में
कंप्लेंट दर्ज कराई है कि उज्ज्वला पांडे (38) जनरल टिकट
लेकर एलटीटी-राजेंद्रनगर पटना एक्सप्रेस के एसी डिब्बे में चढ़ने की कोशिश कर रही
थी, लेकिन टीटीई संपत सालूंखे ने उन्हें रोक दिया।
राहुल के अनुसार यहां से जब ट्रेन चलने लगी, तब उन्हें (उज्ज्वला को) लगा कि ट्रेन कहीं छूट न जाए और एक बार फिर उन्होंने अपने दस साल के बच्चे के साथ एसी डिब्बे में चढ़ने की कोशिश की। लेकिन सालूंखे ने उन्हें कथित रूप से धक्का दे दिया। उज्ज्वला अपना संतुलन खो बैठी, जिससे डिब्बे और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। राहुल के मुताबिक वह अपनी बुआ को स्टेशन छोड़ने आया था, जो खंडवा जा रही थी। उसके अनुसार टीटीई शराब के नशे में था। यात्रियों के गुस्से के डर से सालूंखे पहले पैंटरी कार में छिप गया, लेकिन लोगों और राहुल ने उसे बाहर खींचकर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया। उसे आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत अरेस्ट किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
राहुल के अनुसार यहां से जब ट्रेन चलने लगी, तब उन्हें (उज्ज्वला को) लगा कि ट्रेन कहीं छूट न जाए और एक बार फिर उन्होंने अपने दस साल के बच्चे के साथ एसी डिब्बे में चढ़ने की कोशिश की। लेकिन सालूंखे ने उन्हें कथित रूप से धक्का दे दिया। उज्ज्वला अपना संतुलन खो बैठी, जिससे डिब्बे और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गई। ट्रेन ने उन्हें कुचल दिया। राहुल के मुताबिक वह अपनी बुआ को स्टेशन छोड़ने आया था, जो खंडवा जा रही थी। उसके अनुसार टीटीई शराब के नशे में था। यात्रियों के गुस्से के डर से सालूंखे पहले पैंटरी कार में छिप गया, लेकिन लोगों और राहुल ने उसे बाहर खींचकर जीआरपी थाने के हवाले कर दिया। उसे आईपीसी की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत अरेस्ट किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment