Thursday, May 1, 2014

जांच एजेंसियों के हाथ लगे दो संदिग्धों और कुछ अहम सुराग

चेन्नै सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस के दो डिब्बों में ब्लास्ट बेहद सुनियोजित तरीके से स्टेशन पर ही बम प्लांट कर किए गए थे और तीन से चार लोगों की टीम ने इसे अंजाम दिया था? जांच एजेंसियों के हाथ लगे दो संदिग्धों और कुछ अहम सुराग से यही निकलकर सामने आ रहा है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
जांच एजेंसियों ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इसमें से एक को ट्रेन से ही दबोचा गया। वह ब्लास्ट वाली ट्रेन में ही छिपा बैठा था। उससे पूछताछ के बाद दूसरे शख्स को एयरपोर्ट के रास्ते से दबोचा गया। जांच एजेंसियां को इस ब्लास्ट में तीन से चार लोगों के शामिल होने का शक है।
 
इसके अलावा पुलिस को रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध बैग मिला है। इसमें पाइप बम बनाने का सामान रखा था। इससे जांच एजेंसियां इस नतीजे पर पहुंच रही हैं कि दोनों बमों को स्टेशन पर ही ट्रेन में प्लांट किया गया था। इसकी वजह यह भी है कि किसी भी यात्री ने सीट के नीचे संदिग्ध वस्तु होने का जिक्र नहीं किया है।
जांच एजेंसिया मान रही हैं कि तीन से चार लोगों की टीम ने बेहद जल्दबाजी में बम को सीट के नीचे फिट किया। इसके बाद सभी अलग-अलग दिशा में भाग गए। खुफिया एजेंसिया अब इसकी जांच कर रही हैं कि क्या ये दोनों ब्लास्ट पाइप बम से किए गए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी पाइप बम से धमाकों को अंजाम दिया जा चुका है।


No comments: