मुंबई की लाइफलाइन
मुंबई लोकल का कायाकल्प होने वाला है। महानगर की पटरियों पर अब दौड़ेगी अत्याधुनिक
और लक्जरी सुविधाओं से लैस लोकल ट्रेन। इस तरह का पहला रैक मुंबई पहुंच चुका है।
ऐसे कुल 72 रैक्स
मंगाए जा रहे हैं। इन रैक्स को तैयार किया है जर्मन कंपनी बंबार्डीयन ने। इन नए
रैक का उद् घाटन रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री
पृथ्वीराज चव्हाण ने उपनगरीय लोकमान्य तिलक टर्मिनस पर रविवार को एक भव्य
कार्यक्रम के दौरान किया।
नए रेल डिब्बों की खास बातें:
- सभी डिब्बे स्टीलनेस स्टील के होंगे
- एनर्जी एफिशिएंट
- प्रति घंटे 16 हजार क्यूबिक मीटर हवा सप्लाई
नए रेल डिब्बों की खास बातें:
- सभी डिब्बे स्टीलनेस स्टील के होंगे
- एनर्जी एफिशिएंट
- प्रति घंटे 16 हजार क्यूबिक मीटर हवा सप्लाई

- सामान रखने के लिए स्टील के रैक
- पॉलीकार्बोनेट लूअर्स के साथ चौड़ी खिड़कियां
- डिब्बों में जॉइंट पर रीजनरेटिव ब्रेकिंग
- गाड़ी से 35 पर्सेंट ईंधन की बचत
- स्टील के साइड वॉल और पेनल रूफ
- एयरोडायनामिक ड्राइवर केबिन
- गर्मी से बचाने के लिए रूफ माउंटेड वेंटीलेशन सिस्टम
- डिब्बे में डबल साइड सूचना डिस्प्ले प्रणाली
- दरवाजों में कांच के पारदर्शी दरवाजे
- लाइट वेट स्लाइडिंग दरवाजे
- स्टीलनेस स्टील की सीटें
- पकड़ के लिए पॉलीकार्बोनेट स्टील हैंडल
यह विकास कार्य एमयूटीपी (मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट) के दूसरे चरण के तहत किया जा रहा है। इसके लिए 12 कार रैक (रेल डिब्बे) के 72 नगों (864 डिब्बों) का निर्माण चेन्नै स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी में किया जा रहा है। इस परियोजना के कुल लागत 3041 करोड़ रुपये है।
इस कार्यक्रम में मुंबई के 12 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर ट्रेस पास कंट्रोल लगाए जाने की भी घोषणा की गई।यह ट्रेस पास कंट्रोल लोगों को पटरी पार करने से रोकने के लिए होगा। इसके अतिरिक्त ऊपरी मार्ग परप्लैटफॉर्मों के बीच इंटरकनेक्शन , चार दिवारी का निर्माण , एस्केलेटर , ग्रीन पैच , रेलवे ट्रैक की बारकेडिंगशामिल है। मुंबई के वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन के छह स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव है। ये स्टेशन हैं - दादर , कुर्ला , कांजूर मार्ग , ठाणे , ठाकुर्ली , कल्याण ( सेंट्रल लाइन ) और दादर , कांदिवली ,बोरिवली , भाईंदर , वसई रोड और नालासोपारा।
मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित मेयर सुनील प्रभु से उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर महिला शौचालय का प्रबंधकरने की भी गुजरिश की। कार्यक्रम के दौरान रेलवे इलेक्ट्रिकल बोर्ड के मेंबर सुबोध जैन , कुलभूषण , रेलवे बोर्डअध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार और मंडल प्रमुख मुकेश निगम ने मुख्यमंत्री और रेल मंत्री को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
- पॉलीकार्बोनेट लूअर्स के साथ चौड़ी खिड़कियां
- डिब्बों में जॉइंट पर रीजनरेटिव ब्रेकिंग
- गाड़ी से 35 पर्सेंट ईंधन की बचत
- स्टील के साइड वॉल और पेनल रूफ
- एयरोडायनामिक ड्राइवर केबिन
- गर्मी से बचाने के लिए रूफ माउंटेड वेंटीलेशन सिस्टम
- डिब्बे में डबल साइड सूचना डिस्प्ले प्रणाली
- दरवाजों में कांच के पारदर्शी दरवाजे
- लाइट वेट स्लाइडिंग दरवाजे
- स्टीलनेस स्टील की सीटें
- पकड़ के लिए पॉलीकार्बोनेट स्टील हैंडल
यह विकास कार्य एमयूटीपी (मुंबई अर्बन ट्रांसपोर्ट प्रॉजेक्ट) के दूसरे चरण के तहत किया जा रहा है। इसके लिए 12 कार रैक (रेल डिब्बे) के 72 नगों (864 डिब्बों) का निर्माण चेन्नै स्थित इंटीग्रल कोच फैक्टरी में किया जा रहा है। इस परियोजना के कुल लागत 3041 करोड़ रुपये है।
इस कार्यक्रम में मुंबई के 12 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर ट्रेस पास कंट्रोल लगाए जाने की भी घोषणा की गई।यह ट्रेस पास कंट्रोल लोगों को पटरी पार करने से रोकने के लिए होगा। इसके अतिरिक्त ऊपरी मार्ग परप्लैटफॉर्मों के बीच इंटरकनेक्शन , चार दिवारी का निर्माण , एस्केलेटर , ग्रीन पैच , रेलवे ट्रैक की बारकेडिंगशामिल है। मुंबई के वेस्टर्न और सेंट्रल लाइन के छह स्टेशनों पर एस्केलेटर और लिफ्ट लगाने का प्रस्ताव है। ये स्टेशन हैं - दादर , कुर्ला , कांजूर मार्ग , ठाणे , ठाकुर्ली , कल्याण ( सेंट्रल लाइन ) और दादर , कांदिवली ,बोरिवली , भाईंदर , वसई रोड और नालासोपारा।
मुख्यमंत्री ने मंच पर उपस्थित मेयर सुनील प्रभु से उपनगरीय रेलवे स्टेशनों पर महिला शौचालय का प्रबंधकरने की भी गुजरिश की। कार्यक्रम के दौरान रेलवे इलेक्ट्रिकल बोर्ड के मेंबर सुबोध जैन , कुलभूषण , रेलवे बोर्डअध्यक्ष अरुणेन्द्र कुमार और मंडल प्रमुख मुकेश निगम ने मुख्यमंत्री और रेल मंत्री को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया।
No comments:
Post a Comment