Wednesday, October 23, 2013

रेलवे ट्रैक पर मिले घायल ने दम तोड़ा, हत्या का मामला दर्ज

शहबाजपुर खालसा से अपहृत व राजस्थान के रेलवे ट्रैक पर गंभीर रूप से घायल मिले युवक ने जिंदगी और मौत से जूझते हुए आखिरकार जयपुर के अस्पताल में बीती रात को दम तोड़ दिया। इस युवक का अपहरण एक सप्ताह पहले किया गया था और मृतक की पत्नी ने तीन साथियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था लेकिन युवक की मौत के बाद उसकी पत्नी ने अब हत्या का मामला दर्ज करा दिया है। पुलिस ने तीनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या रुपयों के लेन-देन को लेकर की गई। 
गौरतलब है कि गांव शहबाजपुर खालसा निवासी युवक हरीश कुमार प्रजापत रेहड़ी पर अंडे बेचने का काम करता था। उसकी पत्नी पिंकी देवी के अनुसार 13 अक्टूबर की रात को गांव के दो युवक रामोतार, सोनू यादव और विकास उर्फ मूसा निवासी बैरियावास उसके पति को उसके घर के सामने से जबरन उठा कर ले गए थे। वह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद उसकी तलाश करती रही। राजस्थान के समाचार पत्र में छपी एक खबर के बाद उसके रिश्तेदारों ने फोन करके हरीश की शिनाख्त करने के लिए बुलाया। हरीश को मरणासन्न व बेहोशी की हालत में 16 अक्तूबर को अजरका रेलवे ट्रेक पर पड़ा हुआ पाया गया था और उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उसे लेकर वह जयपुर के सवाई मानसिक अस्पताल पहुंची, जहां बीती रात को उसने दम तोड़ दिया। उसके सिर पर लोहे की रॉड से गंभीर चोटें मारी गई थी। तब पत्नी की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और अब हरीश की मौत के बाद हत्या की धारा भी जोड़ दी गई है। इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ब्रह्मजीत ने बताया कि इस हत्या में शामिल हरीश के तीनों साथियों रामोतार, सोनू व विकास को कसौला थाना के गांव साल्हावास से गिरफ्तार कर लिया गया है। जिनसे कड़ी पूछताछ की जाएगी।
 

No comments: