Thursday, March 28, 2013

अर्द्धवार्षिक और सालाना सीजन टिकटों की शुरुआत


 यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे एक अप्रैल से अर्द्धवार्षिक और सालाना सीजन टिकटों की शुरुआत करने जा रही है। फिलहाल मासिक और त्रैमासिक सीजन टिकट की व्यवस्था है। अर्द्धवार्षिक सीजन टिकट का किराया मासिक सीजन टिकटों से 5.4 गुना और सालाना सीजन टिकट की कीमत मासिक सीजन टिकट से 10.8 अधिक होगी।

No comments: