Wednesday, March 13, 2013

वर्ष 2013-14 के बजट में गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव


 असम के वित्त वर्ष 2013-14 के बजट में गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल परियोजना का प्रस्ताव किया गया है। साथ ही राज्य राजमार्गों को चौड़ा करने, बुनियादी ढांचे में सुधार और अन्य नागरिक सुविधाओं का प्रस्ताव किया गया है।

मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने राज्य विधानसभा में सोमवार को बजट पेश करते हुए कहा कि मेट्रो रेल परियोजना पर 1,800 करोड़ रुपये के व्यय का अनुमान है। वित्त मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाल रहे गोगोई ने बिजली संबंधी ढांचागत सुविधा को उन्नत बनाने और उसके विस्तार का प्रस्ताव किया। इसमें असम पावर जनरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड की उत्पादन क्षमता में बढ़ोतरी शामिल है।

इसके अलावा राज्य में 150 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से कम से कम 25 कोल्ड स्टोरेज भी स्थापित करने का प्रस्ताव है। साथ ही 50 साल पुराने स्कूल, कॉलेज, सरकारी इमारतों, कर्मचारियों के आवास, हॉस्पिटल्स और अन्य संस्थानों की इमारतों का पुनरूद्धार किया जाएगा।

No comments: