Sunday, February 10, 2013

टाइम टेबल में बदलाव

गाजियाबाद-कोसीकलां ईएमयू (64902) के टाइम टेबल में बदलाव किया जा रहा है। यह ट्रेन 31 मार्च से पलवल और कोसीकलां के बीच नए समय पर चले लगी। पलवल स्टेशन से यह ट्रेन अपने वर्तमान समय से 12 मिनट की देरी से कोसीकलां के लिए रवाना होगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर के लिए नई ट्रेन शुरू की जानी है। इसके चलते शटल के टाइमिंग में बदलवा किया गया है। 
बता दें कि रेल बजट 2012-13 में निजामुद्दीन और जबलपुर के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। नई ट्रेन 31 मार्च से शुरू होगी। इसके चलते गाजियाबाद-कोसीकलां शटल के टाइमिंग में बदलाव किया गया है। नॉर्दर्न रेलवे के प्रवक्ता ए. एस. नेगी का कहना है कि गाजियाबाद-कोसीकलां शटल 31 मार्च से पलवल स्टेशन से 5:50 पर रवाना होगी। इसके चलते अगले सभी स्टेशनों पर ट्रेन की टाइमिंग बदलेगी। गाजियाबाद से पलवल के बीच ट्रेन अपने पुराने टाइम टेबल पर चलेगी। कोसीकलां के डेली पैसेंजर वेलफेयर असोसिएशन के महासचिव योगेश शर्मा का कहना है कि ट्रेन के टाइमिंग में बदलाव से यात्रियों को फायदा होगा

No comments: